Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

बढ़ सकती हैं हलियापुर थानाध्यक्ष अरशद खान की मुसीबत। दाखिल रिपोर्ट से असंतुष्ट एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय ने लौटाई जांच

 

सुल्तानपुर-बीते फरवरी में माह थाने से गायब हुई चार ट्रक मामले में नया मोड़।पूर्व में खनन अधिकारी रहे प्रशांत यादव ने थाना हलियापुर में ओवरलोड मानक के विपरीत चल रही 7 ट्रको को कब्जे में लेकर थाना हलियापुर में किया था खड़ा।थाने से 4 ट्रक बिना खनन विभाग में समन शुल्क जमा किए ही हुई थी लापता* थानाध्यक्ष हलियापुर व खनन अधिकारी के बीच जमकर चली थी नूराकुश्ती।थानाध्यक्ष हलियापुर की माने तो 3 ही ट्रक थाने में हुई थी खड़ी।जबकि पूर्व खनन अधिकारी ने 7 ट्रक खड़ी करने की बात पे थे अड़े।मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद बैठाई गई थी जांच एसडीएम व सीओ बल्दीराय को मिली थी जांच।दोनो जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को सौंपी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्यों खनन अधिकारी प्रशांत यादव के ट्रांसफर होने के बाद ही जांच रिपोर्ट गई सौपी?।कही एसओ को किलिन चिट देने के लिए तो नही रोकी गई थी अब तक जांच।फिलहाल दाखिल रिपोर्ट से असंतुष्ट एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय* ने जांच को लौटाया।पूरे मामले की दोबारा जांच करके 1 सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश किया जारी।लगभग 10 माह बीतने को है और जांच के बहाने चल रहा है खेल।आखिर लाखो के राजस्व क्षति की कौन करेगा भरपाई।

Related posts

सीताकुंड स्थित वनवासी छात्रावास में रह रहे छात्रों की मदद में आगे आया कमला नेहरू संस्थान। छात्रावास के छात्रों को पढ़ाई एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये की मदद। भविष्य में भी मदद का दिया गया आश्वासन। KNIPSS के अर्थशास्त्र विभाग की पहुंची थी टीम

Chull News

पेट्रोल पंप पर भर भराया पेट्रोल। पैसे देने की बारी आई तो हुआ फरार। ऐसे लोगों से आप भी रहिये होशियार , देखिये वीडियो

Chull News

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बड़ा बयान,हार का चौका लगा चुके अखिलेश यादव, हार का कीर्तिमान करेंगे स्थापित

Chull News

Leave a Comment