Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

कोरोना महामारी के चलते जिला अस्पताल में बन्द हुई ओपीडी शासन के आदेश बाद हुई चालू

*कोरोना महामारी के चलते जिला अस्पताल में बन्द हुई ओपीडी शासन के आदेश बाद हुई चालू*

Advertisement

सुल्तानपुर फ्लैश-मार्च माह में शुरू हुए कोविड19 यानी कोरोना महामारी के चलते शासन के आदेश पर जिला अस्पताल के अन्दर बन्द हुई ओपीडी सेवा,लगभग 5 माह बाद चालू ओपीडी सेवा से मरीजो का जिला अस्पताल में लग रहा है ताता,जिला अस्पताल परिसर में बने *आयुष बिंग* में शुरू ओपीडी सेवा बाद *आयुर्वेद व होमियोपैथी* की दवा लेने के लिए मरीजो का अब उमड़ रहा हुजूम,बताते चले कि बीते 28 सितम्बर को आयुष बिंग में चोरी का मामला आया था प्रकाश में,शातिर चोरो ने आयुष बिंग में डॉक्टरों के कमरों की *एसी,स्टेपो स्कोप,बीपी ऑपरेटर,हाल में लगी टीवी,इन्वर्टर* पर हाथ साफ कर दिया था,लिहाजा आज हाल में मेज और कुर्सी लगा *आयुर्वेद के डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव व होमियोपैथी डॉक्टर राघवेन्द्र सोनकर* ने ओपीडी सेवा का संचालन किया,आने वाले मरीजो को शोशल डिस्टेंस बना के रखने व अपनी बारी से दिखाने की हिदायत देते हुए डाक्टरो ने मरीजो की परेशानी सुनी व उचित दवाईया दी,आने सभी मरीजो को *डॉ राघवेन्द्र सोनकर* ने कोविड19 कोरोना महामारी की गंभीरता को बताते हुए उससे बचाव के तरीके को भी समझाया,घर से बिना मास्क के ना निकले व 2 गज की दूरी के महत्वत्ता को समझाते हुए कहा कि हाथों को लगातार सैनीटाइजर से साफ रखें,बाहर की किसी भी वस्तु को छुए तो हाथ सैनीटाइजर से साफ करें,खाने से साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को घोए।

Related posts

गोवंश आश्रय स्थल पर शॉपिंग काम्प्लेक्स। कौन बोल रहा सच,कौन झूठ। सुनिये पूरी कहानी-सबकी जबानी

Chull News

जजों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल, करीब दो दर्जन न्यायिक कर्मियों को भी मिली नई जिम्मेदारी। हाईकोर्ट के निर्देशन में जजो व न्यायिक कर्मियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बड़ा बदलाव। गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार भी बदला

Chull News

तो यहां सीओ सपा समर्थित प्रधान के प्रभाव में नहीं ले रहे एक्शन और सरकार पर उठ रहा सवाल।पांच माह पूर्व बीएसएफ जवान पर प्रधान व अन्य ने किया था जानलेवा हमला,सपा समर्थित आरोपी प्रधान की पैरवी पर मुल्जिमो को संरक्षण देने का सीओ गौरीगंज पर आरोप।मेडिकल में भी पीएचसी पर डॉक्टर ने किया था खेल,सीएमओ के आदेश पर हुए पुनः मेडिकल में मिली गम्भीर चोटें।गम्भीर है चोटें, फिर भी आरोपियों पर नहीं हुई अब तक कार्यवाही,सीओ की मनमानी कार्यशैली से व्यवस्था पर उठा सवाल

Chull News

Leave a Comment