Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

कोरोना महामारी के चलते जिला अस्पताल में बन्द हुई ओपीडी शासन के आदेश बाद हुई चालू

*कोरोना महामारी के चलते जिला अस्पताल में बन्द हुई ओपीडी शासन के आदेश बाद हुई चालू*

Advertisement

सुल्तानपुर फ्लैश-मार्च माह में शुरू हुए कोविड19 यानी कोरोना महामारी के चलते शासन के आदेश पर जिला अस्पताल के अन्दर बन्द हुई ओपीडी सेवा,लगभग 5 माह बाद चालू ओपीडी सेवा से मरीजो का जिला अस्पताल में लग रहा है ताता,जिला अस्पताल परिसर में बने *आयुष बिंग* में शुरू ओपीडी सेवा बाद *आयुर्वेद व होमियोपैथी* की दवा लेने के लिए मरीजो का अब उमड़ रहा हुजूम,बताते चले कि बीते 28 सितम्बर को आयुष बिंग में चोरी का मामला आया था प्रकाश में,शातिर चोरो ने आयुष बिंग में डॉक्टरों के कमरों की *एसी,स्टेपो स्कोप,बीपी ऑपरेटर,हाल में लगी टीवी,इन्वर्टर* पर हाथ साफ कर दिया था,लिहाजा आज हाल में मेज और कुर्सी लगा *आयुर्वेद के डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव व होमियोपैथी डॉक्टर राघवेन्द्र सोनकर* ने ओपीडी सेवा का संचालन किया,आने वाले मरीजो को शोशल डिस्टेंस बना के रखने व अपनी बारी से दिखाने की हिदायत देते हुए डाक्टरो ने मरीजो की परेशानी सुनी व उचित दवाईया दी,आने सभी मरीजो को *डॉ राघवेन्द्र सोनकर* ने कोविड19 कोरोना महामारी की गंभीरता को बताते हुए उससे बचाव के तरीके को भी समझाया,घर से बिना मास्क के ना निकले व 2 गज की दूरी के महत्वत्ता को समझाते हुए कहा कि हाथों को लगातार सैनीटाइजर से साफ रखें,बाहर की किसी भी वस्तु को छुए तो हाथ सैनीटाइजर से साफ करें,खाने से साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को घोए।

Related posts

तहसीलदार जितेंद्र गौतम व आरके बाबू रामखेलावन पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप,दोनों की भूमिका संदिग्ध। शिकायतकर्ता ने डीएम रवीश गुप्ता व शासन स्तर पर सम्बन्धित अभिलेखों के साथ दोनों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही के लिए की मांग

Chull News

देखिये क्यों जीवन ज्योति अस्पताल के खिलाफ उग्र हुये सैकड़ों ग्रामीण,कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया प्रदर्शन

Chull News

मिलिये इन शातिर चोरों से, पहले चुराते थे गाड़ियां,फिर उन्ही गाड़ियों से चुराते थे जानवर,फिर दोनों को बेचकर कमाते थे मोटा माल

Chull News

Leave a Comment