Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

और जब अचानक परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुँच गये जिलाधिकारी सुल्तानपुर

*जिलाधिकारी द्वारा परिषदीय इंग्लिश मीडियम प्रा0 विद्यालय कस्बा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाचोपीरन का किया गया औचक निरीक्षण*

Advertisement

सुलतानपुर 22 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज परिषदीय इंग्लिश मीडियम माडल प्राथमिक विद्यालय कस्बा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाचोपीरन का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यों की ग्राउण्ड लेबल पर समीक्षा की। उन्होंने बच्चों के खाते में भेजी जा रही कन्वर्जेन कास्ट, पुस्तक वितरण तथा यूनीफार्म वितरण की समीक्षा की। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति व शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही ऑनलाइन क्लासेज, शिक्षकों द्वारा कक्षावार बनाये गये व्हाट्सएप्प ग्रुप में बच्चों को दिये जा रहे होमवर्क व शिक्षकों द्वारा होमवर्क चेक भी किया जा रहा है, जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त की।

इंग्लिश मीडियम माडल प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबिता सिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 255 बच्चों के सापेक्ष 240 बच्चों के खाते में एमडीएम की कन्वर्जेन कास्ट स्थानान्तरित कर दी गयी है और विद्यालय में सभी शिक्षक मौके पर उपस्थित पाये गये।

इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाचोपीरन का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दु विद्यालय में अध्यापक व अनुदेशक उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि ऑनलाइन पठन/पाठन पर विशेष जोर दिया जाय। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई, शौंचालय व रसोई घर की स्थिति का भी जायजा लिया।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक अरूण कुमार तिवारी, सहायक अध्यापिका सीमा सिंह और अनुदेशक संगीता गुप्ता उपस्थित पाये गये और रीना सिंह सहायक अध्यापिका सीसीएल छुट्टी पर, सहायक अध्यापिका वन्दना होम क्वारंटीन, प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी कोरोना पाजिटिव आदि की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा लिया गया। उन्होंने उपस्थित इंचार्ज प्र0 अध्यापक से ड्रेस/पुस्तक वितरण के विषय में भी जानकारी ली।

Related posts

बीटेक छात्रा से गैंगरेप के दोनों आरोपी अरेस्ट, भाग रहा एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल

Chull News

विवाहिता को जलाकर मौत के घाट उतारने के आरोपी पति व सास-ससुर को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने ठहराया दोषी।साक्ष्य के अभाव में चार आरोपी ससुराली जनो को एफटीसी कोर्ट जज ‘पूनम सिंह’ ने किया दोषमुक्त।दोषी ठहराये गये तीनों ससुरालीजनों की सजा के बिंदु पर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय की कोर्ट कल सुनायेगी अपना फैसला।शादी के करीब दो साल बाद ही दहेज लोभी ससुराली जनों ने जलाकर विवाहिता ‘सकीना’ को उतारा था मौत के घाट।मृतका की माँ की तहरीर पर आठ लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा,एक महिला को मिली थी क्लीनचिट,शेष पर दाखिल थी चार्जशीट।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव में करीब आठ वर्ष पूर्व वारदात को दिया गया था अंजाम

Chull News

देखिये कैसे कहाँ निकली, मतदाता जगरूकता अभियान रैली

Chull News

Leave a Comment