सुल्तानपुर
विद्युतकर्मियों पर बांके से हमले का प्रयास का मामला।
उपभोक्ता पर 81 हजार का था विद्युत बिल बकाया।
जेई के नेतृत्व में पहुंची थी विद्युत विभाग की टीम।
बकाया होने पर टीम काट रही थी विद्युत कनेक्शन।
बौखलाए उपभोक्ता ने दुकान से निकाला बांका।
विद्युतकर्मी उमाकरन यादव पर बांके से हमले का किया प्रयास।
विद्युत टीम के अन्य कर्मियों ने उपभोक्ता को पकड़ा।
जेई ने उपभोक्ता के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।
कादीपुर कोतवाली के सूरापुर बाजार का है मामला।