Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुलतानपुर

महिला ने लेखपाल पर 15 हज़ार घूस लेने का लगाया आरोप, लेखपाल ने कहा महज 1500 ही मिले। देखें वीडियो

सुल्तानपुर में एक लेखपाल की कारगुजारी से महिला परेशान हैं। हाल ये है कि इस लेखपाल ने महिला से घूस भी लिया, जमीन के सीमांकन की पैमाइश भी करवाई, लेकिन बाद में प्रधान से मिली भगत करके सीमांकन का खूंटा ही उखाड़ दिया। ऐसे में बेचारी महिला अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है। वहीं हैरान परेशान महिला लेखपाल के घर पहुंची और उसकी पूरी बात कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान लेखपाल सीमांकन में महज 1500 रुपये ही पाने की बात स्वीकार कर रहा है।

दरअसल ये मामला है अखण्ड नगर थानाक्षेत्र के बेहराभारी , लोरपुर, और खुशामदपुर गांव में लेखपाल का प्रभार राजेन्द्र प्रसाद के पास है। खुशामदपुर गांव की रहने पुष्पा देवी ने सीमांकन के लिये आवेदन किया था। आरोप है कि सीमांकन के लिये लेखपाल ने पुष्पा देवी से 15 हज़ार रुपये लिये और आलाधिकारियों की अगुवाई में उनकी जमीन चिन्हित कर सीमांकन का खूंटा लगा दिया। लेकिन हैरानी इस बात की गांव के प्रधान की मिलीभगत करके कुछ दिनों में ही सीमांकन का खूंटा उखाड़ दिया। जिसके बाद जब पुष्पा देवी लेखपाल से मिलने गए तो उसने महज 1500 रुपये घूस लेने की बात स्वीकार की। इस दौरान पुष्पा के साथ गए व्यक्ति ने लेखपाल राजेन्द्र का वीडियो बना लिया। जिसमें लेखपाल की कार्यगुजारी उजागर हुई है

Related posts

सुल्तानपुर- एक ही काम दिखाकर दो विभागों ने लिया भुगतान। शिकायत करने वाले ग्रामीण महीनों से कर रहे कार्यवाही का इंतजार

Chull News

सुनिये किसने कहा कि बाबा जी से बड़ा गुंडा कौन,बीजेपी का मतलब भारतीय झूठ पार्टी

Chull News

पिता लेखपाल तो बेटे ने एसडीएम पर चयन होकर परिवार का बढ़ाया मान। बधाइयां देने वालों का लग रहा तांता।

Chull News

Leave a Comment