सुल्तानपुर के चर्चित धनपतगंज ब्लॉक की कुर्सी पर से जिले के बाहुबली भद्र ब्रदर्स सोनू मोनू सिंह का कब्जा हटने के बाद नवनिर्वाचित भाजपा ब्लॉक प्रमुख द्वारा बुलाई गई आज होने वाली पहली बैठक हंगामे के कारण कैंसिल कर दी गयी।पुलिस और अधिकारियों की मौजूदगी में हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदन की कार्यवाई शुरू होते ही वहां मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया जिस कारण कोरम के अभाव में कोई भी प्रस्ताव बैठक में पास नही हो सका।