सुल्तानपुर
फिर सुर्खियों में आया मोची रामचेत।
राहुल गांधी ने इनकी गुमटी में पहुंच की थी जूते चप्पलों की मरम्मत।
रामचेत की माली हालत देख कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी से करवाई थी मुलाकात।
रामचेत ने किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की कही थी बात।
हुई जांच, तो दंग रह गए अधिकारी।
रामचेत के नाम बना है पात्र गृहस्थी कार्ड।
नियमित रूप से रामचेत उठाते हैं कोटे से राशन।
बेटे राघवराम के नाम है घर में घरेलू गैस कनेक्शन।
पीएम कृषि सम्मान योजना में भी है रजिस्ट्रेशन, केवाईसी न होने की वजह से नहीं मिल रहा था लाभ,अधिकारियों ने करवाया निस्तारण।
रामचेत के पिता और दोनों बहुओं को भी पीएम आवास योजना का मिल चुका है लाभ।
दोनो बेटों को शौचालय का भी मिल चुका है लाभ।
परिवार वालों के नाम बन चुका है मनरेगा में जाबकार्ड।
राहुल से मुलाकात के बाद आयुष्मान योजना में भी हो चुका है रामचेत का रजिस्ट्रेशन।
पेंशन स्कीम में करा दिया गया रजिस्ट्रेशन।जल्द ही मिलने लगेगी पेंशन।