Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो समाचार सुलतानपुर

कड़ाके की ठंड में इन बेजुबानों की मदद को सामने आये सर्वेश, लोग देने लगे उन्हें दुवा

प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जीना मुहाल कर दिया है। लोग बेवजह घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल पशुओं का है। हाल ये है कि कुछ पशु पालकों की लापरवाही का खामियाजा इन बेजुबानों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला रविवार को सुल्तानपुर में देखने को मिला, जहां इन बेजुबानो की मदद के लिये गोरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने मोर्चा संभाला तब जाकर इस ठंड में बेजुबानों की जान बच सकी।

दरअसल पहला मामला नगर कोतवाली के करौंदिया मोहल्ले का है। जहां निराला नगर चौकी के ठीक पीछे तालाब में दो दिनों से एक गर्भवती गाय फसी हुई थी। मोहल्ले वालों ने काफी प्रयास किया किसी तरह गाय निकाल तो ली गई लेकिन पैरों में चोट होने के चलते वो चल नही पा रही थी। मोहल्ले वालों ने नगर पालिका से लेकर पशु अस्पताल और प्रशासन ने गोहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई न हुई। जबकि दूसरा मामला नगर के विवेक नगर स्थित बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने का है यहां भी कई घण्टों से जमीन पर पड़ी एक बीमार गाय तड़प रही थी। स्थनीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से फोन कर सूचना देने का प्रयास किया लेकिन संबंधित अधिकारियों ने फोन तक उठाना मुनासिब नही समझा। ऐसे में राष्ट्रीय गोरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष एवं पेशे से पत्रकार सर्वेश सिंह तक सूचना पहुंचाई गई। जानकारी लगते ही सर्वेश सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल अधिकारियों को फोन कर सूचना दी। सर्वेश का फोन जाते ही विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन करौंदिया में निराला नगर चौकी के पीछे तालाब निकाली गाय को कान्हा गौशाला भिजवाया गया। जबकि विवेक स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में पड़ी बीमार गाय को इलाज के गौशाला भिजवाया गया। हैरानी इस बात की है इनमें से एक गाय के कान में बीमे का टैग भी लगा हुआ था। जब तक गाय ने दूध दिया तब तक गाय के मालिक ने उसका दूध बेचकर जीवन यापन किया, वहीं जब दूध देना बन्द कर दिया तो उसे छुट्टा छोड़ उसकी मौत का इंतजार करने लगे, ताकि मौत के बाद बीमे का लाभ लिया जा सके। ऐसे में राष्ट्रीय गोरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष एवं पत्रकार सर्वेश सिंह ने प्रशासन से अनुरोध किया है ऐसे पशुपालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य लोग ऐसा करने से परहेज करें।

Related posts

फर्जी हस्ताक्षर कर आखिर कौन कर रहा है बेसिक शिक्षाधिकारी के नाम से आदेश

Chull News

मंत्री संजय निषाद के बयान के बाद बढ़ गई सियासी दलों को मुश्किलें, देखिए क्या रहा संजय निषाद का बयान

Chull News

सिपाही पर गंभीर धाराओं के केस दर्ज, दो युवकों की मौत को पुलिस ने बताया था हादसा,परिजन बता रहे हत्या

Chull News

Leave a Comment