सुल्तानपुर में शुक्रवार को जिस रामचेत मोची से राहुल गांधी ने मुलाकात मदद करने का वायदा किया था, 24 घंटे के भीतर ही राहुल गांधी की तरफ से उसे जूता सिलाई की मशीन भी उपलब्ध करवा दी गई। वहीं रामचेत मोची ने राहुल को उपहार स्वरूप दो जोड़ी जूते दिए हैं। अब रामचेत को उम्मीद है कि उसके दिन भी बहुरेंगे , फिलहाल रामचेत राहुल गांधी का दिल से आभार व्यक्त कर रहा है और उनके प्रधानमंत्री बनने की कामना कर रहा है।