उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व को लेकर बैठक की। बैठक में तमाम राजनीतिक दलों से विचार विमर्श किया, ताकि इसकी रिपोर्ट ऊपर सम्मिट की जा सके।
दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान आयोग के विभिन्न सदस्यों, जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता, सहित तमाम राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने बैठक की। बैठक में अध्यक्ष ने तमाम राजनीतिक दलों से विचार विमर्श किया और पिछड़े के प्रतिनिधित्व को लेकर हाल लिया। उन्होंने कहा कि यहां से रिपोर्ट लेकर शासन में सम्मिट की।जाएगी।
वहीं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की माने तो पढ़ाई एवं रोजगार में पिछड़ापन अलग है जबकि राजनीति का पिछड़ापन अलग माना गया है। उन्होंने कहा कि संख्या बल के आधार पर कितने लोग दलों में और कितने लोग निर्वाचित हैं, इन्ही सब को लेकर ये बैठक की गई है ताकि सही आंकड़ा एकत्रित किया जा सके।