8 बार सांसद और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुकी मेनका गांधी 9वीं बार चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने एक बार दोबारा इनपर विश्वास जताते हुए उन्हें सुल्तानपुर लोकसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वैसे तो यहां आगामी 25 मई को छठवें चरण में मतदान होना है, लेकिन फिर भी मेनका कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। लिहाजा टिकट की घोषणा होने के बाद से ही वो सुल्तानपुर में हैं और करीब हफ्ते भर से क्षेत्र के गांव गांव पहुंच कर अपनी और सरकार की उपलब्धियां लोगों के समक्ष रख रही हैं। गौरतलब हो की इंडिया गठबंधन की ओर से ये सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है और सपा ने भीम निषाद को यहां का प्रत्याशी घोषित किया गया है, और वो लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं। लोगों से मिल रहे हैं और चुनाव में जीत का अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन मेनका उन्हे हल्के में लेने के मूड में नहीं दिख रही हैं और लगातार अपना कैंपेन कर रही हैं।