-बीती रात जमीनी विवाद हुई डॉक्टर की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।जहां आज पोस्टमार्टम के बाद मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी का शव उनके पैतृक गांव लंभुआ स्तिथ सखौली कला पहुँचा तो परिजनों में आक्रोश तो देखने को मिला ही साथ राजनीतिक धुरंधरों का भी जमावड़ा देखने को मिला,मृतक डॉक्टर के घर जहां भाजपा से लंभुआ के विधायक सीतराम वर्मा तो वही कांग्रेस पार्टी से नगर के चेयरमैन प्रत्याशी रहे वरुण मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग पहुँच रहे है।
वीओ-दरअसल बीती शाम जमीनी विवाद व पैसे के लेंन देंन में भाजपा नेता के भतीजे अजय नारायण सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर डॉ घनश्याम तिवारी की पीट पीट कर हत्या कर मौके से फरार हो गया था।जिसके बाद आज दोपहर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस भी आयोजित हुई थी।जिसमे जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा था कि डॉ के हत्या आरोपी और उनके रिश्तेदारों सहित जानने वालों की संपत्तियों का जायजा लिया जा रहा है।भूमाफियों की लिस्टिंग भी की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी वही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि हत्या आरोपियो की गिरफ्तारी के टीमो का गठन कर दिया गया है जल्द जल्द दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।वही इस मामले में नया तब आया है जब कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जिले में आने की खबर आई है।जानकारी मुताबिक कल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिले के इसौली विधानसभा से दो बार विधायक रहे स्वर्गीय अबरार अहमद के घर पहुँच रहे है।वहा वे मृतक पूर्व विधायक के परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते है।वही इस मामले में जब जयसिंहपुर के पूर्व विधायक अरुण वर्मा से बात की गई तो उन्होंने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी हैं।गुंडों माफियो को कानून का डर नही है दिन दहाड़े हो या रास्ते पर जिसे चाह रहे है लोग गोलीमार कर मौत के घाट उतार दे रहे है।वही डॉ घनश्याम तिवारी कि मौत पर कहा कि जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी हो और दोषियों को सजा मिले।जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।