सुलतानपुर कम्पोजिट विद्यालय भीटार लंभुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा। जिसमे पढ़ने वाले छोटे बच्चो से स्कूल के प्रधानाध्यापक ने ईंट ढूलवाने ,ईंट जुड़वाने और फर्श प्लास्टर कराने का काम वीडियो में गुरु जी खुद खड़े होकर निर्देश देते नजर आ रहे है।
आइये आपको बताते चले कि कुछ दिन से सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूल भीटारा लंभुआ में अध्यापक बच्चो से काम करवाते नज़र आ रहे है जिसकी सच्चाई जानने के लिए जब हमारी टीम स्कूल गयी तो कोई भी कुछ बोलने को तैयार नही हुआ।वही जब बच्चो से बात की गई तो उनका कहना था कि वह खुद ही अपने मन से काम कर रहे थे उनको काम करने के लिए किसी ने नही कहा था।
-वही पर वीडियो में साफ दिख रहा है कि की प्रधानअध्यापक खुद खड़े होकर काम करवाते नज़र आ रहे है चंद पैसे को बचाने के चक्कर में बच्चो से काम करवा डाला। जब कि कुछ दिन पहले ही बीएसए के सामने दुबेपुर में बच्चो से ढुलवाई गयी थी कुर्सीया जो कि बना था चर्चा का विषय जबकि उसी दिन मुख्यमत्री द्वारा डी बी टी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण था । करवाई के नाम पर केवल लीपापाती कर के मामले को ठंड़ेबास्ते में डाल दिया गया।
अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के गंभीर मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या कदम उठाती हैं लगातार वायरल हो रही है इस प्रकार की वीडियो अब देखने लायक होगा कि होगी कोई ढोस करवाई या इसको भी जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए डाल दिया जाएगा ठंड़ेबास्ते में।