Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये,शिक्षक को जेल भेजने के मामले क्यों अब आ गया है नया मोड़,डीएम तीन सदस्यीय जांच टीम का किया था गठन,जांच टीम ने कॉलेज पहुच जांच की पूरी।

बीते दिनों में शिक्षक दिवस के मौके पर फीस को लेकर कालेज हुए विवाद मामले में जिलाधिकारी में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।जांच टीम आज कालेज पहुँच पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और निष्पक्ष जांच का दावा पेश कर रही है।
दरअसल ये पूरा मामला है कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्तिथ पंडित रामदेव इंटर कालेज मुस्तफाबाद सरैया का।जहा शिक्षक दिवस के दिन ही कालेज में विवाद हो गया था।जानकारी मुताबिक प्रिंसिपल से शिक्षक सतीश मिश्रा की फीस के सम्बंध में कहासुनी हुई थी।मामला इस कदर बढ़ा था कि मारपीट तक पहुच गया,मारपीट में दोनों को चोटें आई थी।आरोपो के मुताबिक शिक्षक सतीश मिश्रा को लहूलुहान देख छात्र छात्राएं उग्र हो गए थे और कॉलेज परिसर में मारपीट के साथ साथ तोड़फोड़ भी किया था।पूरे मामले की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस आनन फानन मौके पर पहुँची और चोटिल प्रिंसिपल और शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल लाई।वही पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब कालेज प्रबंधन की तरफ शिक्षक सतीश मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी गयी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शिक्षक सतीश मिश्रा को जेल भेज दिया,वही शिक्षक के जेल जाते ही कालेज के बच्चे फिर से उग्र हो गए और बीते दिन रोड पर जामकर प्रदर्शन करने लगे थे।मौके पर पहुँची पुलिस ने छात्र छात्राओं को समझाने पर ना मानने पर लाठी चार्ज भी करना पड़ा था तब जा कर बच्चे घर गए और रोड खाली करवाया था।कालेज प्रबंधन द्वारा शिक्षक पर मुकदमा दर्ज करवाने से नाराज शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की थी।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मामले की गंभीर देखते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया और जांच रिपोर्ट एक दिन में देने को कहा।जांच करने पहुँचे जिला विद्यालय निरीक्षक एसडीएम कादीपुर सीओ कादीपुर ने कॉलेज में आरोपी शिक्षक सतीश मिश्रा के बारे में जांच पड़ताल की है उनके पठन पाठन सहित कालेज में सक्रियता जांची है।और पूरे मामले गहनता से जांच की है।कॉलेज परिसर में जांच टीम पहुचने की जानकारी लगने पर शिक्षक सतीश मिश्रा की माँ और पत्नी और बच्ची भी पहुच गयी और माँ रोते हुए अपने बेटे के साथ न्याय करने की बात करने लगी वही सतीश मिश्रा की बेटी के हाथों में पोस्टर था मेरे पापा को वापस लाओ।फिलहाल जांच टीम ने जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है अब रिपोर्ट आने का इंतजार है।

Related posts

देखिये, पत्नी की करतूत से परेशान , पति को क्या उठाना पड़ा कदम

Chull News

अन्नपूर्णा भोजनायल के मालिक को भोर में लुटेरों ने मारी गोली,हालत गम्भीर,लखनऊ रेफर,15 हज़ार लूटकर बदमाश फरार।

Chull News

देखिए क्यों मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पत्नी ने लौटाया शासन द्वारा भेजा गया 10 लाख का चेक

Chull News

Leave a Comment