Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये,जिले की बिटिया जानवी ने किया जिले वाशियो को गौरवान्वित, पीसीएसजे की परीक्षा में 5वी रैंक की हासिल, रक्षा बन्धन की खुशियां हुई गुलजार।

समूचे देश मे रक्षा बन्धन के त्यौहार खुशियों के साथ मनाया जा रहा है वही इस रक्षा बंधन पर कई परिवारियों की खुशियों में चार चाँद लग गए है।बीते दिन आए पीसीएस जे परीक्षा परिणाम ने सुल्तानपुर के एक परिवार की खुशी को आसमान की उड़ान दे दी है।

बताते चले सुल्तानपुर शहर से सटे बघराजपुर गांव निवासी जानवी वर्मा ने इस रक्षाबंधन पर अपने परिवार के साथ साथ अपने भाई को तोहफा दिया है।जानवी वर्मा ने पीसीएसजे की परीक्षा में 5वी रैंक हासिल कर जिले के गौरव को बढ़ाया है।वही मीडिया से बात करते हुए जानवी ने कहा कि मेरी शुरुआती शिक्षा दीक्षा महाऋषि विद्या मंदिर हुई है।मैंने 5 साल का एलएलबी भी किया है इसके पहले ए पीओ के पद पर चयन हुआ था।लेकिन मैंने आगे तैयारी की और रिजल्ट आया तो पीसीएसजे में 5 वी रैंक मैंने हासिल की है और मेरे गुरुजनों के साथ साथ मेरे माँ बाप और भाई ने मुझे पूरा सहयोग दिया तो आज मैं इस मुकाम में पहुँची हु।

वही जब जानवी की माँ और भाई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमे बहुत खुशी है।शुरू से पढ़ाई रुचि रही है और कुछ कर गुजरने का हौसला था।हमने बस उस हौसले बनाये रखने का कायम किया और आज ये मुकाम हासिल हुआ है।

Related posts

प्रसिद्ध गायक धर्मेन्द्र पान्डे करेंगे बस स्टेशन हनुमान गढ़ी पर सुन्दर काण्ड का पाठ

Chull News

बीएसए आफिस में शिकायतकर्ता एवं बीएसए के बीच नोंकझोंक।

Chull News

देखिये क्यों अदालत ने राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पर लगाया 500 रुपये का अर्थदंड

Chull News

Leave a Comment