Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये-कहा अधिवक्ता की गोली मारकर हुई हत्या,जिला सत्र न्यायालय सुल्तानपुर के बार अध्यक्ष ने क्या दिया बयान।

– सुल्तानपुर में आज देर शाम अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई,जबकि उसका भाई गोली लगने से घायल हो गया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं अधिवक्ता की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल हमलावरों की तलाश करने के साथ साथ पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली के लोहरामऊ गांव का। इसी गांव के रहने वाले अधिवक्ता आजाद अहमद दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे। आज देर शाम आजाद अपने भाई मुनव्वर के साथ भुल्की गांव में चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दरम्यान किसी बात को लेकर बदमाशों ने अधिवक्ता आजाद अहमद और उनके भाई मुनव्वर को गोली मार दी। आनन फानन दोनो को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया,जबकि मुनव्वर की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं अधिवक्ता की हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही हमलावरों की तलाश करने के साथ साथ मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Related posts

महिला के साथ हुई इस वारदात को देख रह जायेंगे आप दंग। वीडियो वायरल हुआ तब हुई जानकारी

Chull News

देखिए कौन प्रभु श्रीराम की खोज में अयोध्या से श्रीलंका की पैदल यात्रा पर निकल पड़ा

Chull News

KNIPSS में मिड टर्म परीक्षा 22 से 24 दिसंबर के बीच।मिड टर्म परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय परीक्षा में जोड़ा जाएगा।अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्रा खुद होंगे जिम्मेदार। प्राचार्य आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर दिए गए दिशा निर्देश।

Chull News

Leave a Comment