हरियाणा के मेवात में पिछले दिनों हुई आगजनी और बवाल के बाद अब बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी आज सुल्तानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या कार्यकर्ता जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके साथ ये सभी बाहर निकले और पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी व्यक्त की।