भाजपा से सुल्तानपुर विधायक रहे स्वर्गीय सूर्यभान सिंह की पहली पुण्यतिथि पर मूर्ति स्थापना व अनावरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।मूर्ति स्थापना व अनावरण के कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सस्वती महाराज के द्वारा किया गया।आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्रियों सहित भाजपा के विधायक व कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम भी मौके पर पहुचा।दरअसल भाजपा से विधायक रहे स्वर्गीय सूर्यभान सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर मूर्ति स्थापना व अनावरण के कार्यक्रम का आयोजन कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा गांव स्तिथ हरिहर प्रसाद महाविद्यालय में किया गया।इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री आशीष पटेल,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंत्री नन्द गोपाल नन्दी सांसद मेनका गांधी पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह विधायक राजेश्वर सिंह पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह सहित भाजपा के तमाम विधायक व नेता के साथ साथ जिले की डीएम जसजीत कौर पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा के साथ साथ दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।भाजपा मंत्रियों व विधायको के साथ साथ नेताओ ने स्थापित पूर्व विधायक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।अगर बात करे स्वर्गीय विधायक सूर्यभान सिंह के जीवनकाल की तो वो तीन बार विधायक रहे है अपने सरल स्वभाव की वजह से जनता में उनकी लोकप्रियता अधिक थी।आज उसी का परिणाम था कि पहली पुण्य तिथि पर भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम पुण्यतिथि पर मौजूद रहा।