Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये-क्यों जिलाधिकारी छात्र छात्राओं को दे रही प्रशस्ति पत्र।

सुल्तानपुर में आज मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। इंटर और हाईस्कूल में प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सभी बोर्ड के बच्चे शामिल थे, जिन्हे जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

दरअसल सूबे में विभिन्न बोर्ड द्वारा इंटर और हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं। जिसमे इंटर मीडिएट की आकांक्षा यादव ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया था, वहीं यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में श्रेयसी सिंह ने तीसरा, अंकिता बरनवाल ने छठवां, आदर्श यादव छठवां, अंशिका सोनी सातवां, मुस्कान ने आठवां, अंश अग्रहरि ने आठवां, वैशाली गुप्ता ने नौवां, युगांत सिंह ने दसवां स्थान हासिल किया था। वहीं संस्कृत बोर्ड बारहवीं में ऋषभ मिश्रा ने सातवां, छाया ने आठवां और धर्मेंद्र कुमार ने नौवां स्थान हासिल किया था। जबकि सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडियेट में पढ़ने वाली रुसदा शाकिर और हाईस्कूल की परीक्षा में आर्यन गुप्ता ने सुल्तानपुर जिले में टॉप किया था। आई सी एस ई बोर्ड में स्नेहा तिवारी जिले में हाईस्कूल की परीक्षा जिले में टॉप कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया था। इनकी इसी उपलब्धि पर आज जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कई अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अभिभावक और शिक्षकों के साथ इन छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया था साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

Related posts

कांग्रेस राज्यसभा सांसद के यहां कैश में मिले करोड़ों तो भाजपाइयों ने शुरू कर दिया प्रदर्शन

Chull News

3 दिन पहले लाखों खर्च कर हुई नहर की मरम्मत, फिर ओवर फ्लो के चलते सड़क के ऊपर से बहने लगा नहर का पानी

Chull News

बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद केस में सुनवाई आज,सर्वे टीम रिपोर्ट करेगी दाखिल* *जज रवि कुमार दिवाकर ने सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की रिपोर्ट पर सम्बंधित स्थान तुरंत सील करने का दिया है आदेश,वजू पर लगाई है पाबंदी,14 मई से लेकर 16 मई तक चला विवादित स्थल का सर्वे कमीशन,आज रिपोर्ट दाखिल होने के बाद आगे की स्थिति होगी स्पष्ट। कोर्ट ने डीजीपी एवं मुख्य सचिव को अपने मातहतों के जरिये सम्बंधित स्थल को सुरक्षित व संरक्षित करने सम्बन्धी कार्यो की मॉनिटरिंग करने की सौंपी है जिम्मेदारी।

Chull News

Leave a Comment