Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये-क्यों जिलाधिकारी छात्र छात्राओं को दे रही प्रशस्ति पत्र।

सुल्तानपुर में आज मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। इंटर और हाईस्कूल में प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सभी बोर्ड के बच्चे शामिल थे, जिन्हे जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

दरअसल सूबे में विभिन्न बोर्ड द्वारा इंटर और हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं। जिसमे इंटर मीडिएट की आकांक्षा यादव ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया था, वहीं यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में श्रेयसी सिंह ने तीसरा, अंकिता बरनवाल ने छठवां, आदर्श यादव छठवां, अंशिका सोनी सातवां, मुस्कान ने आठवां, अंश अग्रहरि ने आठवां, वैशाली गुप्ता ने नौवां, युगांत सिंह ने दसवां स्थान हासिल किया था। वहीं संस्कृत बोर्ड बारहवीं में ऋषभ मिश्रा ने सातवां, छाया ने आठवां और धर्मेंद्र कुमार ने नौवां स्थान हासिल किया था। जबकि सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडियेट में पढ़ने वाली रुसदा शाकिर और हाईस्कूल की परीक्षा में आर्यन गुप्ता ने सुल्तानपुर जिले में टॉप किया था। आई सी एस ई बोर्ड में स्नेहा तिवारी जिले में हाईस्कूल की परीक्षा जिले में टॉप कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया था। इनकी इसी उपलब्धि पर आज जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कई अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अभिभावक और शिक्षकों के साथ इन छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया था साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

Related posts

जिला पंचायत की बैठक में MLA विनोद सिंह के तेवर हुये सख्त,CM योगी और प्रमुख सचिव से करेंगे शिकायत। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह की अगुवाई में हुई थी बैठक

Chull News

सुल्तानपुर- KNIPSS में एनएसएस के सेवक सेविकाओं ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान। युवा एवं सोशल डवलपमेंट के तत्वाधान में चलाया गया अभियान। शिक्षकों समेत करीब 250 सेवक सेविकायें रहे उपस्थित। कूरेभार ब्लाक के रतनपुर गांव में चलाया गया अभियान

Chull News

विद्युत विभाग के मीटर रीडरों का खेल सुन आप रह जायेंगे दंग, देखिए कैसे विभाग को लगाते थे चूना।

Chull News

Leave a Comment