Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर

विशेष लोक अभियोजक रमेश चन्द्र सिंह को बेहतर कार्य प्रदर्शन पर प्रदेश में मिला नौंवा स्थान,एडीजी अभियोजन ने भेजा प्रशस्ति पत्र,डीएम रवीश गुप्ता ने सौंपकर किया सम्मान

*विशेष लोक अभियोजक रमेश चन्द्र सिंह को बेहतर कार्य प्रदर्शन पर प्रदेश में मिला नौंवा स्थान,एडीजी अभियोजन ने भेजा प्रशस्ति पत्र,डीएम रवीश गुप्ता ने सौंपकर किया सम्मान*

Advertisement

*अभियोजन पक्ष से कड़ी पैरवी कर कई यौन अपराधियों को बहुत कम समय मे उनकी करनी की सजा दिलाकर सलाखों के पीछे पहुँचाने वाले रमेश चन्द्र सिंह को उच्च स्तरीय कार्य क्षमता प्रदर्शन पर मिला है सम्मान*

*जिले के सबसे सक्रिय माने जाने वाले स्पेशल जज पाक्सो एक्ट पवन कुमार शर्मा की अदालत पर अभियोजन पक्ष की पैरवी के लिए शासन की तरफ से नियुक्त है अधिवक्ता रमेश चन्द्र सिंह,शासकीय अधिवक्ताओ व निजी अधिवक्ताओं ने उनकी सफलता पर दी बधाई व शुभकामनाएं*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————————
सुलतानपुर। किशोरियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष से कड़ी पैरवी कर उन्हें सलाखों के पीछे तक पहुंचाने वाले विशेष लोक अभियोजक रमेश चंद्र सिंह को बेहतर कार्य क्षमता प्रदर्शन पर अपर पुलिस महानिदेशक- अभियोजन की तरफ से प्रेषित प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के जरिए सम्मानित किया गया है। उनकी इस सफलता पर जिला न्यायालय के सभी शासकीय अधिवक्ताओं व निजी अधिवक्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
मालूम हो कि जिला न्यायालय में सबसे सक्रिय माने जाने वाले स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की अदालत में नाबालिगो से छेड़खानी व दुष्कर्म जैसे अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता रमेश चंद्र सिंह को विशेष लोक अभियोजक के रूप में शासन की ओर से नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का भलीभांति निर्वहन कर अपराधियों को उनकी करनी के अंजाम तक पहुंचाया है और अपराधियों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें कोर्ट से राहत मिलने का कोई मौका नहीं दिया। विशेष लोक अभियोजक रमेश चंद्र सिंह जी की इस कार्य प्रणाली और अच्छे कार्य क्षमता प्रदर्शन की वजह से उन्हें इस कार्य के लिए प्रदेश में नौवां स्थान मिला है, जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक-अभियोजन आशुतोष पांडेय की तरफ से उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया है। एडीजी अभियोजन के जरिये प्रेषित प्रशस्ति-पत्र को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विशेष लोक अभियोजक रमेश चंद्र सिंह जी को सौंप कर उन्हें सम्मानित किया है। श्री सिंह की इस सफलता पर और उनके कार्य व्यवहार पर जिले के शासकीय अधिवक्ताओ व निजी अधिवक्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने हम पर भरोसा करके इस विशेष कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके क्रम में हम हमेशा ही अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कड़ी पैरवी करते आए हैं और भविष्य में भी मिली जिम्मेदारी के अनुसार हर संभव प्रयास करते रहेंगे,उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।

Related posts

सूबे में लॉकडाउन लगाने पर क्या बोले मंत्री बृजेश पाठक? शताब्दी समारोह में होने पहुंचे थे बृजेश पाठक

Chull News

तो अब पुलिस थानों पर मधुमक्खी पालन कर निकाला जाएगा खर्च, जानिये क्या है मास्टर प्लान…..

Chull News

#गोंडा सांसद #बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान,अमेठी जाते समय सुल्तानपुर में बोले बृजभूषण

Chull News

Leave a Comment