Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर

चैतन्य रथ का जिले में हुआ आगमन, सहज योगियों ने किया स्वागत.

चैतन्य रथ का जिले में हुआ आगमन, सहज योगियों ने किया स्वागत…

इस वर्ष सहजयोग संस्थापिका श्रीमाताजी निर्मलादेवी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। “सहज योग आज का महायोग” के संदेश के साथ जन जागरण हेतु चैतन्य रथ का शुभागमन सुलतानपुर जिले में हुआ। यह चैतन्य रथ श्री माताजी निर्मला देवी की जन्मस्थली छिंदवाड़ा से चलकर सम्पूर्ण भारत वर्ष में भ्रमण करते हुए परमचैतन्य की वर्षा कर रहा है । रथ का स्वागत सुलतानपुर जिले की सीमा रामगंज पर जिले के सभी सहजयोगियों द्वारा किया गया। चैतन्य रथ के तीन दिन जिले में रहने के दौरान कई स्थानों पर श्री माताजी की कृपा से सामूहिक रूप से आत्म साक्षात्कार प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में 23 दिसंबर शुक्रवार को सीतकुंड घाट पर एक धर्मशाला में लखनऊ से आए हुए वरिष्ठ सहज योगियों ने सैकड़ों लोगों को सामूहिक रूप से आत्म साक्षात्कार दिलाकर उन्हें उनकी कुंडलिनी शक्ति का अहसास कराया गया। शुक्रवार की सुबह नगर के प्रमुख मार्गों पर चैतन्य रथ के साथ स्थानीय सहज योगी भाई बहनों ने जागरूकता की खातिर प्रभातफेरी निकाली। जनपद में इस तीन दिवसीय रथ भ्रमण के दौरान महाराणा प्रताप इंटर कालेज, उतुरी में विद्यालय के अध्यापकों समेत 300 बच्चों को सहज ज्ञान के साथ ही आत्म साक्षात्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिले की पुलिस लाइन में आर.आई. की मौजूदगी में 200 लोगों को सामूहिक रूप से सहज योग की जानकारी के साथ आत्म साक्षात्कार का अनुभव कराया गया। तीन दिवसीय रथ यात्रा के दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर भी इस तरह के छोटे आयोजन के साथ आत्मसाक्षात्कार का एहसास कराया गया । रथयात्रा का उद्देश्य समाज को योग व ध्यान की ओर जागरूक करना है । सहजयोग में कुण्डलिनी शक्ति के जागरण से आत्मसाक्षात्कार पाकर स्वस्थ व संतुलित जीवन सहज में ही प्राप्त होता है । सहजयोग विश्व के 140 से अधिक देशों में फैला हुआ है।जो कि जनमानस के लिए पूर्णत: निशुल्क है । माताजी श्री निर्मला देवी की संपूर्ण मानवता को यह अनुपम भेंट है । इस अवसर पर श्री आर.पी. सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, डॉक्टर अमित सिंह, दिनेश कसौंधन, रमेश मिश्रा,आर.पी. यादव, आदि सभी सहज योगी अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

Related posts

देखिए क्यों मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पत्नी ने लौटाया शासन द्वारा भेजा गया 10 लाख का चेक

Chull News

मामूली विवाद में घायल युवक ने तोड़ा दम, पड़ताल में जुटी पुलिस,आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी

Chull News

चोर ने पुलिस दी खुली चुनौती, चौकी के मंदिर में चोरी,हुआ फरार,चौकी/मंदिर में लगे CCTV खंगाल रही पुलिस

Chull News

Leave a Comment