चाहे छोटी गाड़ी हो या बड़ी, अगर चालक ने गलती की तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गाड़ी के कागजात पूरे न हुये तब भी कार्यवाही होगी, और लोडिंग ओवरलोडिंग में कार्यवाही तय मानिये। छोटी गाड़ियों में कितने का चालान हो सकता है ,हज़ार से लेकर 25 तीस हजार का, लेकिन गाड़ी बड़ी हो तो ये संख्या 500 से लेकर 5 लाख तक पहुंच सकती है।लेकिन क्या आपने कभी किसी गाड़ी का चालान करोड़ में सुना है। हैरान न होइए मैं कोई मजाक नही कर रहा, बल्कि ऐसा हुआ है वीवीआईपी कहे जाने वाले वाराणसी में जहां परिवहन विभाग ने अयोध्या जिले से रजिस्टर्ड एक हैवी गाड़ी का करीब दो करोड़ रुपयों का चालान कर दिया है। वैसे इस गाड़ी का कई बार चालान किया जा चुका है, लेकिन करीब दो करोड़ के हुये इस चालान ने गाड़ी मालिक की नींद जरूर उड़ा दी होगी। आइये अब आप को इस चालान के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। दरअसल ये गाड़ी है प्रदीप सिंह के नाम। अयोध्या जिले के परिवहन विभाग में रिजस्टर्ड इस गाड़ी का नम्बर UP42BT5823 है। वैसे तो इस हैवी गाड़ी का कई बार चालान हुआ है लेकिन बीते 6 नवम्बर को जो चालान हुआ है वो चौंकाने वाला है। वाराणसी परिवहन विभाग द्वारा इस गाड़ी का लाख दो लाख नही बल्कि एक करोड़ 93 लाख 20 हज़ार रुपये चालान किया गया है। ऐसे में चालान की जानकारी लगते ही मालिक के होश तो उड़ ही गये होंगे। बहरहाल इस गाड़ी का करीब दो करोड़ चालान क्यों किया गया ये तो परिवहन विभाग ही बता सकता है।
वैसे हमने तो ये जानकारी गूगल प्ले स्टोर से उपलब्ध परिवहन एप से ली है। लिहाजा इसकी पुष्टि चुल्लन्यूज़ नही करता है। हां अगर आपको डाउट है तो आप भी किसी भी परिवहन एप से इस गाड़ी के चालान की जानकारी कर सकते हैं।