बुधवार को बाराबंकी पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने एलान किया था कि आज से सूबे में पशु बाजार खुल जाएंगे। लेकिन मंत्री के आदेश के बाद अब भी शासनादेश जिलों में नही पहुंच सका है, ऐसे में मंत्री की बयान के बाद भी अधिकारियों और पशु बाजार संचालकों में उपापोह की स्थिति बनी हुई है। बहरहाल उम्मीद यही है कि एक दो दिन में बाजार शुरू हो जाएंगे और किसानों को अपने पशु बेचने और खरीदने में सहूलियत मिल जाएगी।