Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

शहर में डेंगू का कहर, समाज सेवा में जुटे सभासद राजदेव। पखवाड़े भर से जारी है नालियों में दवाओं का छिड़काव।

*शहर में डेंगू का कहर ….समाज सेवा में जुटे सभासद राजदेव*

*पखवाड़े भर से जारी है नालियों में दवाओं का छिड़काव*

सुल्तानपुर…जहां एक तरफ शहर में डेंगू के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है । आधा दर्जन से ज्यादा मौतों ने स्वास्थ्य महकमे को हिला दिया है । सीएमओ डी के त्रिपाठी के निर्देश पर जहां वार्ड वार जांच शिविर लगाए जा रहे हैं वही पालिका द्वारा दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है । शहर के दरियापुर इलाके में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए सभासद राजदेव शुक्ला के नेतृत्व में लगातार दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है । यहां सभासद बताते हैं कि बीते तीन सप्ताह से डेंगू फैलने की सूचना मिलने के बाद ही योजना बनाकर हर गली में दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है । पालिका द्वारा चुना ब्लीचिंग पाउडर व मेलाथियान भी उपलब्ध कराया गया है जिसे नालियों में और मच्छर जनित रोगों की जगह पर छिड़काव कराया जा रहा है । जिससे मच्छर जनित रोगों पर काबू पाया जा सके । यही नहीं मोहल्ले वासियों को मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है । सभी से अपने घरों के कूलर को साफ रखने छत पर या किसी ऐसे पात्र में पानी इकट्ठा ना होने देने दिन में भी पूरे कपड़े पहनने के लिए अनुरोध किया जा रहा है । यही नहीं वानस्पतिक व्यवस्थाओं को लेकर पपीते की पत्ती और कच्चे पपीते की भी व्यवस्था सभासद द्वारा कराई गई है । किसी को डेंगू होने पर वह तत्काल कच्चा पपीता और पपीते की पत्ती उपलब्ध करा रहे है । यही नहीं यही नहीं दोनों पारियों में सफाई कराई जा रही है ।

Related posts

कोविड केयर इस अस्पताल को देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Chull News

मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक कि मौत तो दर्जन भर लोग हुए घायल,

Chull News

देखिये , कहाँ कैसे, मलबे में दबे चार मजदूर

Chull News

Leave a Comment