Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
अमेठी सुलतानपुर

14 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने के दोषी राशिद को स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की अदालत ने सुनाई 10 साल व 60 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा

*14 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने के दोषी राशिद को स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की अदालत ने सुनाई 10 साल व 60 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा*

Advertisement

*वर्ष 2015 में जगदीशपुर थाने में लड़की को बहलाकर भगाने एवं साथ मे नगदी व जेवरात भी ले उड़ने के आरोप में दर्ज हुआ था मुकदमा,घटना के करीब एक माह बाद हुई थी पीड़िता की बरामदगी*

*पीड़िता की मां ने राशिद,उसके भाई व मां समेत चार के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा,तफ्तीश में दरोगा ने तीन को दे दी क्लीनचिट,एक के खिलाफ चला ट्रायल,मिली किशोरी की इज्जत से खेलने की सजा*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
———————————————
सुलतानपुर। किशोरी को शादी का झांसा देकर बहलाकर भगाने के मामले में आरोपी राशिद को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट पवन कुमार शर्मा की अदालत ने दोषी ठहराया है। अदालत ने दोषी राशिद को 10 वर्ष के कारावास व 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।
मालूम हो कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली अभियोगिनी ने 30 जनवरी 2015 की घटना बताते हुए स्थानीय थाने में निहालगढ़ के रहने वाले आरोपीगण राशिद,उसके भाई वासिफ,छोटे भाई व मां अनीसा के खिलाफ अपनी 14 वर्षीय पुत्री को बहला कर भगा ले जाने व साथ मे नगदी व जेवरात भी उड़ा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। मामले में तफ्तीश के दौरान घटना के करीब एक महीने बाद पीडिता की बरामदगी हुई,जिसने 164 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत हुए बयान में अकेले राशिद का नाम घटना में लिया और उसी के गुमराह करने पर साथ भागने व सामान ले जाने की घटना होना बताया। फिलहाल पीड़िता ने बाद में गलती का एहसास होने पर घर वापस आने व मां-बाप के साथ रहने का निर्णय लेने की बात बताई। मामले में विवेचक ने पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्यो के आधार पर अकेले राशिद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया,शेष तीनो आरोपियों को क्लीनचिट दे दी। मामले का विचारण स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की अदालत में चला। इस दौरान विशेष लोक अभियोजक सीएल द्विवेदी ने अभियोजन गवाहों को परीक्षित कराया, वहीं बचाव पक्ष ने अपने साक्ष्यों एवं तर्कों को प्रस्तुत कर आरोपी को बेकसूर बताया। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की अदालत ने आरोपी राशिद को दोषी करार देते हुए उसे 10 वर्ष के कारावास व 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

Related posts

सुल्तानपुर -भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और गांधी” विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन। आजादी अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन, KNIPSS के इतिहास विभाग द्वारा किया गया आयोजन। नैक द्वारा A ग्रेड प्रदत्त अग्रणी महाविद्यालय है KNIPSS

Chull News

मेवात में हुई घटना से नाराज बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन, फूंका पुतला

Chull News

कोविड केयर इस अस्पताल को देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Chull News

Leave a Comment