Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
रायबरेली

शरीर के अंदर उभरे इन लक्षणों को मत करें इग्नोर, हो सकती है इस बड़ी बीमारी की वजह

अगर मुहं के भीतर छाले या सफेदी है,स्तन में गांठ है जिसमे दर्द नहीं होता या निपल से खून आता है। इसके अलावा ऐसा कब्ज़ जो दवाओं से ठीक नहीं हो रहा या लैट्रिन काली और लाल हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। इनमें से एक भी लक्षण अगर दिखाई दें तो यह कैंसर का कारण बन सकते हैं। यह कहना है कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर शशांक चौधरी का। रायबरेली जैसे छोटे शहर में रामा कैंसर क्लिनिक के संस्थापक शशांक चौधरी ने आइएमए रायबरेली के संग एक अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत बताया कि ग्रामीण इलाकों में कैंसर को लेकर जागरूकता की कमी है। ऐसे में रायबरेली जैसे शहर से जुड़े ग्रामीण अंचल के लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने का यह उनका एक प्रयास है। डॉक्टर शशांक का कहना है कि कैंसर यदि प्रारंभिक अवस्था में ही डायग्नोज हो जाये तो सर्जरी,कीमोथेरेपी या रेडियेशन के ज़रिए इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उनका कहना है कि कई बार केवल केवल सर्जरी से ही कैंसर को जड़ से समाप्त किया जा सकता है और कई बार तीनों विधियों का भी इस्तेमाल करना पड़ता। ऐसे में कैंसर को लेकर कई भ्रांतियां हैं जिसे लेकर रामा कैंसर क्लीनिक अपने मरीज़ों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें कम पैसे में कैसे इस बीमारी से निजात मिल सकती है उसका भी रास्ता सुझाता है।

Related posts

देखिये कहाँ शराब बांटना पड़ गया प्रत्याशी के शिक्षामित्र भाई को मंहगा,शराब सहित पहुंच गये कोतवाली

Chull News

मॉडर्न महिला ग्रुप ने धूमधाम से मनाया तीजोत्सव,आरती रस्तोगी ने पहना तीज क्वीन का ताज

Chull News

Leave a Comment