सुल्तानपुर में विधायक का करीबी बनना एक प्रधान प्रतिनिधि को मंहगा पड़ गया। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि शिकायत के बाद भी अब तक पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि को कार्यवाही का इंतजार है।