Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

डीपीआरओ ने अख्तियार किया सख्त रवैया,पूर्व प्रधान के भुगतान न किए जाने से नाराज डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को किया सस्पेंड

*डीपीआरओ ने अख्तियार किया सख्त रवैया,पूर्व प्रधान के भुगतान न किए जाने से नाराज डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को किया सस्पेंड*

Advertisement

*जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हुई है यह बड़ी कार्रवाई,पूर्व प्रधानों के कार्य कराए जाने के बाद भी नहीं हो रहा था भुगतान,डीपीआरओ के बार बार कहने के बावजूद भी नहीं किया था पंचायत सचिव ने भुगतान*

*प्रधान को सस्पेंशन की नोटिस जारी*

*जिला विकास अधिकारी ने किया निलंबन की कार्रवाई,भदैया ब्लॉक में किया अटैच*

*कार्रवाई के बाद जिले के मौजूदा प्रधानों /सचिव में मचा हड़कंप*


सुल्तानपुर-,दुबेपुर विकासखंड के त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान द्वारा कार्यों को कराए जाने के बाद भी उनका भुगतान नहीं किया जा रहा था।लिहाजा इसकी शिकायत पूर्व प्रधान द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों से गई थी।उसी कड़ी में  डीपीआरओ आर के भारती द्वारा मामले की जांच की गई।डीपीआरओ ने मामले की जांच बाद भुगतान करने के लिए कहा।लेकिन पंचायत सचिव मनु गौड़ ने भुगतान नहीं किया।पूर्व प्रधान द्वारा आज डीपीआरओ कार्यालय पहुंच कर मामले की दोबारा से शिकायत की गई और भुगतान कराने के लिए अपील की तो डीपीआरओ ने मामले में तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया और त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत पहुंच गए वही ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से वार्ता की और भुगतान करने के लिए आदेशित भी किया लेकिन भुगतान नहीं हुआ तो वही डीपीआरओ से वार्ता के दौरान डीपीआरओ ने बताया कि बार-बार पूर्व प्रधान की शिकायत मिल रही थी और उनके द्वारा कार्य कराए जाने के बावजूद पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधान भुगतान नहीं कर रहे थे।इस मामले में कई बार मैंने खुद पंचायत सचिव से भुगतान करने के लिए पूर्व प्रधान को कहा था।लेकिन भुगतान पूर्व प्रधान ने नहीं किया।तब एक संयुक्त टीम डीपीआरओ के नेतृत्व में त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत पहुंची और वहां के मौजूदा प्रधान के कार्यों का परीक्षण भी किया गया जांच के दौरान डीआरडीए दिनेश दूबे द्वारा इंटरलॉकिंग ईट को भी उठा लाया गया है! और उसका परीक्षण कराया जाएगा।तत्कालीन प्रधान सस्पेंशन को नोटिस देकर 1 सप्ताह के अंदर डीपीआरओ कार्यालय में जवाब दाखिल करने के लिए आदेशित किया गया है।

Related posts

फिर हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बीएमडब्ल्यू कार और कन्टेनर की भीषण टक्कर,4 की मौके पर दर्दनाक मौत।

Chull News

टिकट पाते ही BJP प्रत्याशी #मेनका #गांधी और #सपा प्रत्याशी #भीम #निषाद के बारे में क्या बोल गए बसपा प्रत्याशी #उदराज वर्मा उर्फ पंकज

Chull News

पीएम व आयुष राज्य मंत्री संदर्भित फर्जी लेटर वायरल करने के आरोप से जुड़े मामले में अयोध्या जिले के डॉ रजनीश सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर,कोर्ट ने भेजा जेल। तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया रजनीश सिंह का नाम,जिला न्यायालय व हाईकोर्ट से भी राहत न मिलने एवं कुर्की आदेश जारी होने के बाद हरकत में आये डॉक्टर ने किया समर्पण। करीब नौ महीने पूर्व स्मृति ईरानी के निजी सचिव कहे जाने वाले विजय गुप्ता ने वर्तिका सिंह व पूर्व सांसद कमल किशोर के खिलाफ मुसाफिरखाना थाने में नामजद दर्ज कराया था मुकदमा। वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी व उनके करीबियों के खिलाफ दायर किया है धोखाधड़ी व मानहानि से जुड़ा दो मुकदमा,हाईकोर्ट व एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा मामला

Chull News

Leave a Comment