*क्षेत्र के युवाओं को मिलेंगे रोजगार और व्यवसाय के अवसर- रवी चौधरी*
*युवाओं के साथ साथ ग्रामीणों को मिलेगा व्यवसाय के नये अवसर*
*अमेठी*- भादर ब्लॉक मुख्यालय स्थित कनोडिया सेम प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट फैक्ट्री के निदेशक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए निदेशक ने कहा कि क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री संचालित होने से क्षेत्र के लोगों को व्यवसाय के कई प्रकार के अवसर मिलेंगे ,क्षेत्र के लोगों को सीमेंट फैक्ट्री का विरोध करने के बजाय इसका लाभ उठाना चाहिए, और नये रोजगार स्थापित करना चाहिए, जिसमें पूरा सहयोग रहेगा
फैक्ट्री के डायरेक्टर आशुतोष कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग फैक्ट्री में रोजगार दिए जाने की बात कर रहे हैं ,कहीं ज्ञापन दे रहे हैं तो कहीं धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दे रहे हैं ,इन लोगों में ना तो कोई टेक्निकल है ना कोई ,डिप्लोमा धारक है ना ही किसी के पास कोई अनुभव है ,कंपनी पर बेजा दबाव बनाए जाने के लिए इस तरह का सफर करके राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं ,तब है जब 70 कर्मचारियों की क्षमता वाली इस सीमेंट फैक्ट्री में 25 से 30 लोग स्थानीय लोगों को जो डिप्लोमा धारक आईटीआई के अनुभवों को भी लगाया गया है, ऐसे में बिना अनुभव के किसी को रखना मुश्किल है, आशूतोष कुमार डायरेक्टर के अनुसार क्षेत्र के युवाओं से व्यवसाय की अपील की है उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री के आसपास क्षेत्र के सैकड़ों युवा अलग-अलग तरह के व्यवसाय कर सकते, जहां क्षेत्र के विकास होगा ,वही रोजगार युवा चाय पान की दुकान से लेकर दूध सब्जी किराना जनरल स्टोर गुमराह होने से अपने भविष्य की चिंता करें करते हुए व्यवसाय करें