Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

KNIPSS में NSS के सप्त दिवसीय विशेष कार्यक्रम का हुआ समापन। प्राचार्य एवं पूर्व प्राचार्य द्वारा वृक्षारोपण के बाद दीप प्रजज्वलन के बाद हुआ शुभारंभ। अंतिम दिन सेवक सेविकाओं ने राष्ट्र भक्ति,NSS गीत,कविता, ग़ज़ल,भाषण एवं लघु नाटिका किया प्रस्तुत।

सुल्तानपुर-

*KNIPSS में NSS के सप्त दिवसीय विशेष कार्यक्रम का हुआ समापन*

Advertisement

*प्राचार्य एवं पूर्व प्राचार्य द्वारा वृक्षारोपण के बाद दीप प्रजज्वलन के बाद हुआ शुभारंभ*

*अंतिम दिन सेवक सेविकाओं ने राष्ट्र भक्ति,NSS गीत,कविता, ग़ज़ल,भाषण एवं लघु नाटिका किया प्रस्तुत*


सुल्तानपुर में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में गृह विज्ञान प्रांगण में पांचों राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों का सप्त दिवसीय विशेष कार्यक्रम दिवस का सकुशल समापन हो गया । इस समापन समारोह की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ॰ आलोक कुमार सिंह जी व निवर्तमान प्राचार्य डॉ॰ राधेश्याम सिंह जी नें प्रागंण में वृक्षारोपण करने के उपरान्त मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन के साथ किया। इसी क्रम में शिविर की स्वयं सेविकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना व कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत इच्छुक शिविरार्थिओं द्वारा राष्ट्र भक्ति व एन एस एस के गीत, कविताएँ, गजल, भाषण व लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया । मंच के संचालन कर रहे डॉ॰ देवेन्द्र कुमार सिंह जी के आह्वान पर डॉ॰ अवधेश प्रताप सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में पधारे अतिथिजनों के सम्मान में स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया तथा डॉ॰ सच्चिदानंद नन्द त्रिपाठी जी नें शिविर में उपस्थित सभी लोगों के समक्ष सप्त दिवसीय कार्यक्रमों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की।

इसी क्रम में मंच संचालक के आग्रह पर संस्थान के प्राचार्य, निवर्तमान प्राचार्य, उप प्राचार्य, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ॰ प्रवीण कुमार सिंह व परीक्षा नियन्त्रक, के एन आई, सुल्तानपुर डॉ॰ बिहारी सिंह आदि नें शिविरार्थिओं व कार्यक्रमाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए युवाओं को जीवन में नैतिक विकास को सम्वर्धित करने वाले कार्यों को आत्मसात् करने की सलाह देते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई व शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अन्त में डॉ॰ रवि प्रकाश मिश्र नें इस दिवस पर उपस्थित सभी विशिष्ट विद्वत समुदाय हेतु आभार व्यक्त किया । इस समापन समारोह में उपस्थित संस्थान के अतिथि शृंखला में डॉ॰ अनुराग पाण्डेय जी, गृह विज्ञान संकाय की प्राध्यापिका बहनें, कृषि संकाय के डॉ॰ गुप्ता जी , पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ॰ सुशील जी सहित अन्य प्राध्यापक बन्धु, संस्थान के बरसर अनिल सिंह जी , कार्यालय अधीक्षक आर सी श्रीवास्तव जी , कार्यक्रम सहायक डॉ॰ मेवालाल व अन्य सम्मानित कर्मचारियों नें भी शिविरार्थिओं को समापन दिवस पर बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Related posts

वाह भाई वाह, CDO के निरीक्षण में इस कार्यालय की खुली पोल, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Chull News

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के केंद्रीय स्टोर में लगी आग, करोड़ो की संपत्ति जलकर खाक होने की जताई जा रही संभावना

Chull News

PWD और सेतु निगम के अधिकारी आमने सामने,PWD के अधीक्षण अभियंता ने सेतु निगम को सप्ताह के भीतर गोमती पुल पर एप्रोच स्लैब बनवाने के दिये निर्देश

Chull News

Leave a Comment