Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

KNIPSS में NSS के विशेष शिविर के छठवें दिन भी विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन*पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन चरित्र पर डाला गया प्रकाश। स्वयं सेवक सेविकाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने सहित तमाम व्यक्तित्व विकास के लिये दिलवाई गई शपथ।

सुल्तानपुर

*KNIPSS में NSS के विशेष शिविर के छठवें दिन भी विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन चरित्र पर डाला गया प्रकाश*

*स्वयं सेवक सेविकाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने सहित तमाम व्यक्तित्व विकास के लिये दिलवाई गई शपथ*

*युवा एवं पर्यावरण संरक्षण थीम पर आज विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*करीब 250 सेवक सेविकाओं ने बसौढ़ी गांव तक निकाली जागरूकता रैली*

सुल्तानपुर के कमला नेहरू संस्थान में आज पांचो ईकाईयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का छठा कार्य दिवस सकुशल सम्पन्न किया गया। प्रात: कालीन असेम्बली, शिविर स्थल पर एकत्रित शिविरार्थिओं व कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा एन एस एस गीत व राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुई। इस क्रम में कार्यक्रमाधिकारी डॉ॰ सच्चिदानंद त्रिपाठी जी नें देश की वर्तमान युवा शक्ति की क्षमता व स्थिति को रेखांकित करते हुए डॉ॰ ए पी जे अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति भारत सरकार के जीवन पर प्रकाश डाला व डॉ॰ कलाम की कार्यशैली, राष्ट्र विकास अवधारणा तथा अनवरत प्रगतिशील विचारधारा को जीवन से संयुक्त करते हुए, युवाओं को जीवन जीने की सलाह दी। इस असेम्बली में सभी स्वयं सेवक/ सेविकाओं को राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने, देश की अखण्डता को हर परिस्थितियों में बरकरार रखने , सामुदायिक सेवा हेतु प्रत्येक समय तैयार रहने तथा मानवीय मूल्यों को जीवन जीने की पद्धति में सर्वोच्च स्थान देने व नैतिकतापूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु शपथ दिलाई गई।

विशेष कार्यक्रम दिवस की आज की थीम ” युवा एवं पर्यावरण संरक्षण ” को केन्द्रित करते हुए डॉ॰ रवि प्रकाश मिश्र नें वर्तमानकालीन पर्यावरण स्तर , पर्यावरण प्रदूषण के मानव जनित कारकों व दुष्प्रभावों, पर्यावरणीय प्रबंधन व संरक्षण के विभिन्न सोपानों पर संक्षिप्त विचार रखते हुए पर्यावरण संविकास में युवाओं की भुमिका को किसी भी समाज में सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया । इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता हेतु सभी कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में 250 स्वयं सेवक/ सेविकाओं नें शिविर स्थल से बसौढ़ी ( सुल्तानपुर – फैजाबाद मार्ग ) तक जागरूकता रैली निकाली तथा पर्यावरण संरक्षण के विविध आयामों का उद्घघोष करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया ।

इसी क्रम में स्वयं सेवक / सेविकाओं द्वारा बसौढी गाँव में 50 से अधिक घरों के अभिभावकों ग्रामीण पर्यावरण की स्वच्छता व स्वास्थ्य स्तर पर प्रश्नावली के माध्यम से सर्वे कार्य सम्पन्न किया गया । भोजनोपरान्त अपरान्ह कालीन असेम्बली में स्वयं सेवक / सेविकाओं द्वारा भाषण, कविता व गीत प्रस्तुत कर युवाओं में एकता , सेवाभाव व राष्ट्रीयता की भावना को संप्रेषित करने का कार्य किया गया। तत्पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित डॉ॰ आर के पाण्डेय, एसोसिएट प्रोफेसर, जन्तु विज्ञान, सुल्तानपुर नें पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित विविध तथ्यों पर प्रकाश डाला व इस निमित्त समाज में युवाओं को बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी। आज के कार्यक्रम की सफलता हेतु शिविर में पधारे डॉ॰ राधेश्याम सिंह, पूर्व प्राचार्य, के एन आई, डॉ॰ प्रवीण कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग व डॉ॰ पी के सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, के एन आई, सुल्तानपुर आदि नें एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारियों यथा डॉ॰ अवधेश प्रताप सिंह, डॉ॰ डी के सिंह व डॉ॰ मौर्या सहित सभी स्वयं सेवक/ सेविकाओं को बधाई व शुभकामनाएँ दीं । अन्त में राष्ट्र गान के साथ आज के अपरान्ह कालीन असेम्बली का समापन किया गया ।

Related posts

उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव रणजीत सिंह सलूजा के द्वारा किसानों और आम जनमानस की समस्याओं के संबंध में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

Chull News

पूर्व प्रधान की दंबगई,वर्तमान प्रधान के परिजन और रिश्तेदारों की जमकर पिटाई,पुलिस से लगाई गोहार

Chull News

देखिये,कहा नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, परिवारीजनों में मचा कोहराम।

Chull News

Leave a Comment