Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

देखिये, कहाँ, विधायक पत्नी पर हुआ जानलेवा हमला

 

सुलतानपुर में आज विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कादीपुर विधायक की पत्नी एवं महिला ब्लाक प्रमुख पर युवक ने असलहा तान दिया। बताया जा रहा है कि युवक विधायक द्वारा इलाके मे विकास कार्य न करवाये जाने से नाराज था। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं विधायक पत्नी समेत तमाम भाजपाई थाने पर पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर रहे हैं।

वीओ- दरअसल ये मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के बरईपुर भटपुरा गांव के नटबस्ती का है। इसी गांव में आज कादीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक राजेश गौतम की पत्नी एवं अखण्ड नगर की ब्लाक प्रमुख करिश्मा गौतम चुनाव प्रचार के लिये गई हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान इसी गांव रहने वाला उमाशंकर एवं उमेश यादव वहां पहुंचा और गालियां देते हुए असलहा कनपटी पर लगा दिया , शोर शराबे के बाद अगल बगल के लोग पहुंचे तो जान बची , सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को थाने ले आई , पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है , बहरहाल , विधायक समेत ब्लॉक् प्रमुख करिश्मा गौतम थाने पहुंचकर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की बात कही है ।

Related posts

मासूम से दुष्कर्म के दोषियों को विशेष अदालत से 20 वर्ष की कैद,कोर्ट ने ठोंका अर्थदंड। स्पेशल जज पाक्सो एक्ट त्रिभुवन नाथ पासवान की अदालत ने सुनवाई में तेजी बरतते हुए साढ़े तीन साल में केस का ट्रायल किया पूरा,पीड़ित पक्ष को मिला न्याय। कोरोना संक्रमण की वजह से कई महीनों बाधित रहा मुकदमे का विचारण,जिससे घिनौनी वारदात को अंजाम देने वालो की टलती रही बला,अब जाकर मिली करनी की सजा। कुड़वार थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात,घटना की सूचना से मामला विशेष समुदाय से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में बिगड़ गये थे हालात

Chull News

देखिये,सुल्तानपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी का हाल,फर्स पर लेटकर इलाज करवाने को मजूबर है मरीज।

Chull News

श्रमिकों के पंजीयन पर लाभ ही लाभ,बिना पंजीयन के श्रम विभाग नही देगा कोई सहायता,देखें रिपोर्ट

Chull News

Leave a Comment