सुलतानपुर में आज विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कादीपुर विधायक की पत्नी एवं महिला ब्लाक प्रमुख पर युवक ने असलहा तान दिया। बताया जा रहा है कि युवक विधायक द्वारा इलाके मे विकास कार्य न करवाये जाने से नाराज था। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं विधायक पत्नी समेत तमाम भाजपाई थाने पर पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर रहे हैं।
वीओ- दरअसल ये मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के बरईपुर भटपुरा गांव के नटबस्ती का है। इसी गांव में आज कादीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक राजेश गौतम की पत्नी एवं अखण्ड नगर की ब्लाक प्रमुख करिश्मा गौतम चुनाव प्रचार के लिये गई हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान इसी गांव रहने वाला उमाशंकर एवं उमेश यादव वहां पहुंचा और गालियां देते हुए असलहा कनपटी पर लगा दिया , शोर शराबे के बाद अगल बगल के लोग पहुंचे तो जान बची , सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को थाने ले आई , पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है , बहरहाल , विधायक समेत ब्लॉक् प्रमुख करिश्मा गौतम थाने पहुंचकर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की बात कही है ।