-सुल्तानपुर – बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। हाल ये है कि बाजार से अपने घर जा रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गनीमत ये रही गोली कर्मचारी को छूते हुये निकल गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल के साथ साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल बिजली विभाग में अधिशाषी अभियंता खण्ड द्वितीय में कार्यकारी सहायक के पद पर तैनात लोकनाथ पण्डेय गुरुवार की रात नगर कोतवाली के करौंदिया स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में लोकनाथ करौंदिया ओवरब्रिज के पास पहुँचे ही थे कि पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे। इस दौरान पल्सर पर सबसे पीछे बैठे बदमाश ने लोकनाथ पर तमंचे से फायर कर दिया और कुड़वार की तरफ भाग निकला। गनीमत ये रही कि तमंचे की गोली लोकनाथ को छूते हुए निकल गई। आनन फानन लोकनाथ ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं घटनास्थल से थोड़ी दूर पर बदमाश बाइक छोड़ फरार हो गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं लोकनाथ को प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल भी ले जाया गया है। पीड़ित लोकनाथ की माने तो उनके कुछ पुराने जमीनी विवाद के मामले हैं, लेकिन ये घटना किसने और क्यों करवाई अभी वे कुछ स्पष्ट नही कह सकते।