Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

KNIPSS में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन। अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में हुये शामिल। समापन समारोह पर भी कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन। विजेता खिलाड़ियों को कुलपति महोदय ने किया पुरस्कृत। समापन अवसर संस्थान के छात्र छात्राओं समेत दर्जनों शिक्षक रहे उपस्थित।

सुलतानपुर-

*KNIPSS में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन*

Advertisement

*अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में हुये शामिल*

*समापन समारोह पर भी कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*

*विजेता खिलाड़ियों को कुलपति महोदय ने किया पुरस्कृत*

*समापन अवसर संस्थान के छात्र छात्राओं समेत दर्जनों शिक्षक रहे उपस्थित*

सुलतानपुर के कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में आज वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हो गया। समारोह की पावन बेला पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह, अवध विश्वविद्यालय अयोध्या उपस्थित रहे।

संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह द्वारा आपको बुके एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। संस्थान पूर्व प्राचार्य डॉ राधे श्याम सिंह, अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ पूर्व अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह एवं वर्तमान अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिंह, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ राघवेन्द्र सिंह, डॉ जय शंकर शुक्ल जी ने कुलपति महोदय का सम्मान किया एवं आपके योगदान के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर इस अवसर को यादगार बनाया।


आयोजन सचिव डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों एवं छात्राओं की एथलेटिक्स इवेंट्स- 100 मीटर, 200,400,800,1500 मीटर, लंबी कूद, शॉट पट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो आदि के साथ साथ टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के लिए शॉट पट, रस्सा कसी, म्यूजिकल चेयर आदि इवेंट्स का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति महोदय ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया एवं उपस्थित प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि कमला नेहरू संस्थान अवध विश्वविद्यालय का अग्रणी प्रतिष्ठित कॉलेज है और यहां आकर मुझे हर्ष हो रहा है।

कुलपति जी ने विद्यार्थियों को आशीष देते हुए उन्हें उत्तरोत्तर प्रगति का आशीष दिया। प्राचार्य ने संस्थान के शिक्षकों एवं सहायक कर्मचारियों/प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।


इस अवसर पर संस्थान पूर्व प्राचार्य डॉ राधे श्याम सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिंह,चीफ प्रॉक्टर अनुराग पाण्डेय, डॉ जय शंकर शुक्ल,डॉक्टर पी के सिंह, डॉ राकेश पाण्डेय,फरत उल्लाह अंसारी, डॉ आर पी सिंह, डॉ अवधेश, उपप्राचार्य डॉ सुशील कुमार सिंह,डॉ इन्दू सिंह, डॉ रंजना सिंह, डॉ किरण सिंह, डॉ वंदना सिंह, डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ अर्चना यादव,डॉ बिहारी सिंह, आर पी मिश्रा, एस के श्रीवास्तव, श्री आर सी श्रीवास्तव, हीरा सिंह, मेवालाल,एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह की समाप्ति पर आयोजन सचिव डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Related posts

जानिये सुल्तानपुर के सुसाइड पॉइंट पर लोक निर्माण विभाग ने शुरू की पहल

Chull News

कोर्ट के आदेश से मासूम से दुष्कर्म आरोपी की उड़ी नींद। उम्र कैद के साथ साथ अर्थदंड की भी सुनाई गई सजा

Chull News

पीएम सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी, भाजपा नेता ने दर्ज कराया केस

Chull News

Leave a Comment