Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

KNIPSS में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ। प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ, 11 नवम्बर को खेला जाएगा फाइनल मैच। उद्घाटन मैच में कृषि संकाय ने विज्ञान संकाय को हराया।

सुल्तानपुर-

*KNIPSS में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ*

*प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ*

*11 नवम्बर को खेला जाएगा फाइनल मैच*

*उद्घाटन मैच में कृषि संकाय ने विज्ञान संकाय को हराया*

सुल्तानपुर के कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में आज इंटर फैकल्टी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संस्थान के प्राचार्य डॉ राधे श्याम सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 13 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 11 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच आज विज्ञान एवं कृषि संकाय के मध्य मैच खेला गया।कृषि संकाय ने टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय लिया। जिसपर विज्ञान संकाय ने बैटिंग करते हुये 140 रन का टारगेट कृषि संकाय को दिया। कृषि संकाय ने बैटिंग करते हुये ऋषि कान्त के सर्वाधिक रन 46 रन की मदद से जीत हासिल कर ली। ऋषि कांत ने जीत की इस पारी में 06 चोके एवं 01 सिक्स लगाये।

इस मैच में मोहम्मद आदिल एवं चंद्रप्रकाश ने अंपायर की भूमिका निभाई। वहीं स्कोरर के रूप में सोनू ने अपना योगदान दिया।

Related posts

अखिलेश की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एयर स्ट्रिप पर दहाड़।अनूप संडा,अरुण वर्मा और संतोष पांडेय की तिकड़ी ने किया स्वागत। आधी रात को भी अपार जनसमूह देख अखिलेश हुये गदगद

Chull News

आज भी कोरोना के 100 से ज्यादा मिले नये मरीज,देखिये अभी भी कितने हैं संक्रमित

Chull News

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला।मायके पक्ष लगा रहा है ससुराल पक्ष पर आरोप,फांसी देकर उतारा गया मौत के घाट।

Chull News

Leave a Comment