Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये , किस विभाग की मिलीभगत से , जनपद में कट गए लाखो के पेड़

 

सुल्तानपुर में उद्यान विभाग की मिलीभगत से लाखों के कीमती हरे पेड़ कटवाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पेड़ काटने के मामले में जहाँ उद्यान विभाग अपने आप को अनभिज्ञ बता रहा है , वहीं वीडियो पूरी कहानी खुद ब खुद बयां कर रहा है।
– दरअसल ये मामला है कुड़वार थाना क्षेत्र का। इसी थानाक्षेत्र में जिला उद्यान विभाग द्वारा राजकीय आलू का उद्यान है। जिसमे आलू की तमाम किस्मों को क्रॉस कराकर जिलेवासियों को उन्नत बीज उपलब्ध करवाया जा जाता है। इस उद्यान विभाग के चारो तरफ बेशकीमती पेड़ लगाए गए हैं। जिसके देख रेख की जिम्मेदारी वहां तैनात चौकीदार को दी गई है । लेकिन इन सबके बावजूद मंगलवार को यहां कई बेशकीमती पेड़ काट लिये गए जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हैरानी की बात तो ये है कि लाखों के पेड़ कट गए लेकिन जिला उद्यान विभाग को इस बात की भनक तक नही। फिलहाल पेड़ कटने और उसका वीडियो बनने के बाद विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं उद्यान विभाग अपने आप को पाक साफ बता रहा है वहीं पर वन विभाग भी चुप्पी साधे हुए बैठा है इससे प्रतीत होता है सभी विभागों की मिलीभगत से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं।

Related posts

विजेथुआ महोत्सव में पहुंचे श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज- कहा हिंदू जैसा सहिष्णु कोई नहीं,ली जा रही अग्निपरीक्षा।बंगाल,बांग्लादेश सहित अन्य देशों में क्या हो रहा, बहुत किया सहन, अब नहीं करेंगे सहन

Chull News

प्रतिष्ठित व्यवसायी राज करन जायसवाल, योगेश जायसवाल व अनूप कनोडिया व्यापार मंच में हुए शामिल

Chull News

बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे पिता पुत्र से 25 हज़ार की लूट। बिना नम्बर की अपाची सवार दो बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार। अनियंत्रित होकर बाइक से गिरने से पिता पुत्र चोटिल। पुलिस को दी तहरीर

Chull News

Leave a Comment