सीतापुर में पिछले तीन दिनों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी और उनपर दर्ज मुकदमे से कांग्रेसियों में उबाल है। हाल ये है कि उनकी रिहाई और मुकदमा वापस लेने के लिये जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुल्तानपुर में जेल भरो आंदोलन के तहत दर्जनो की संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुये सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। जुलूस निकालकर कांग्रेसी एसपी आफिस पहुँचे और घेराव कर दिया। इस दौरान दर्जनो कांग्रेसी एसपी आफिस के सामने गेट पर बैठकर प्रदर्शन कर जेल भेजे जाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने साफ कहा कि पिछले तीन दिनों से बेवजह सीतापुर प्रशासन द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। कांग्रेसियों ने साफ कहा कि प्रियंका गांधी केवल लखीमपुर हादसे में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलकर उनके आंसू पोछने जा रही थी लेकिन सत्ता के दबाव में उन्हें सीतापुर में ही गिरफ्तार कर लिया गया है उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। फिलहाल कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि प्रियंका गांधी की रिहाई की जाय।