Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

वृद्ध के दाह संस्कार के बाद गोमती नदी में नहाते समय डूबे 2 युवक, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

 

सुल्तानपुर -नदी में नहाते समय दो युवकों के डूबने से हड़कंप मच गया। फिलहाल गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश की जा रही है। ये घटना उस समय हुई जब गांव के ही वृद्ध का अंतिम संस्कार करने के बाद युवक नदी में नहा रहे थे,लेकिन तेज बहाव में अपने को संभाल न सके और नदी में डूब गये। दरअसल  मामला मोतिगरपुर थानाक्षेत्र का। इसी थानाक्षेत्र के मैरी रंजीत गांव के रहने वाले वृद्ध 85 वर्षीय रामप्यारे यादव का गुरुवार को निधन हो गया था। परिवार वाले रामप्यारे का अंतिम संस्कार करने के लिये दियरा घाट गये हुये थे। शव का दाह संस्कार करने के बाद परिजन और ग्रामीण गोमती नदी में नहाने लगे। इसी दरम्यान नहाते समय 19 वर्षीय हिमांशु यादव और 14 वर्षीय मुरारी गहरे पानी मे चले गए। जब तक इन दोनों ने संभलने का प्रयास किया तब तक तेज बहाव के चपेट में चले गए। इन दोनों को बहता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन फानन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में बहे युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं नदी में डूबे युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Related posts

कायस्थ समाज ने श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि

Chull News

धम्मौर पुलिस ने ‘पूजा’ मौत कांड में मुकदमा तो अब तक नहीं दर्ज किया,लेकिन मासूम बच्ची के साथ बंद कमरे में की घिनौनी हरकत।मामला चर्चा में आने पर पुलिस ने मृतका की पुत्री व मां को बुलवाया थाने,पहले दी सुलह की सलाह,फिर बंद कमरे में डराकर लिया मनमाना बयान।मृतका की विधवा मां ने मृत बेटी की मासूम बच्ची संग एसपी समेत अन्य से की न्याय की मांग।घटना की चश्मदीद मासूम बच्ची ने अपने पिता व उसके साथियों के खिलाफ दिया है बयान,पुलिस जुटी मैनेजमेंट में,मानवता हुई शर्मसार।संज्ञेय अपराध में सूचना के बाद भी एफआईआर न दर्ज कर सीआरपीसी के नियमो व हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को भूली पुलिस

Chull News

देखिये कैसे, बैंक में बदमाशो ने लूट की घटना को दिया अंजाम

Chull News

Leave a Comment