सुल्तानपुर में बीते 20 सितम्बर को हुये आयुष शुक्ला हत्याकांड के खुलासे पर परिजनों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया की पुलिस घटना के अन्य आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। लिहाजा नाराज परिजनों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराय मामला है कादीपुर के रानीपुर कायस्थ गांव का। इसी गांव के रहने वाले आयुष शुक्ला उर्फ अंशु की अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। गांव के पास ट्यूबेल में खून से लथपथ शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। हत्या के इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अनुभव शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, इतना ही नही पुलिस के अनुसार हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी और पेचकस भी बरामद कर लिया गया था। लेकिन पुलिस के इस खुलासे पर परिजनों ने सवाल खड़ा कर दिया है। परिजनो का आरोप है की पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य आरोपी को बचाया जा रहा है। लिहाजा इन लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया।