Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

जानिये, आखिर क्यों, कांग्रेसियो ने कोतवाली नगर का किया घेराव, क्या थी वजह

सभासद सज्जाद खान पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने के मामले से आक्रोशित कांग्रेसियो ने कोतवाली नगर का घेराव कर और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की । दरअसल यह मामला बीते दिन नगर के कुंजड़ा मोहल्ले का है ,जहाँ एक मकान के विवाद को लेकर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को कोतवाली नगर ले आई , जहाँ महिला मोसिना खातून की तहरीर पर सभासद सज्जाद खान को कोतवाली नगर की पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया , जिस पर आक्रोशित कांग्रेसियो ने आज कोतवाली नगर का घेराव का धरना प्रदर्शन करते हुए , सभासद सज्जाद खान के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे है । वही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा का कहना है कि , सभासद सज्जाद खान एक मकान का बैनामा लिया था , जिसको सभासद सज्जाद खान ने मकान किराए पर दिया था ,जिस पर बीते दिन सज्जाद खान अपने परिवार के साथ उस मकान में रहने के लिये गए , लेकिन किराए पर रह रही महिला द्वारा मकान न खाली करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया गया , जिस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को नगर कोतवाली ले आई , और महिला मोसिना खातून की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया, और सभासद सज्जाद खान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया । जब कि उस मकान पर मालिकाना हक सज्जाद खान का है ।
वही उस मकान में रहने वाली मोसिना खातून का कहना है कि सभासद सज्जाद खान अपने बेटे पत्नी सहित अन्य लोगों के साथ बीते दिन दोपहर को हमारे घर पहुंचे , जहाँ दरवाजा खोलवाने के बाद हमारे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए , घर मे रक्खे सारे समान उठा ले गए , मोसिना खातून का यह भी कहना है कि , सभासद सज्जाद खान ने जितनी जमीन खरीदी है उससे ज्यादा कब्जा करना चाहते है , जिस पर हमने मकान का निर्माण भी कराया है , जिसके लिए आये दिन हमे डराते धमकाते है जिसकी सूचना पूर्व में भी नगर कोतवाली में मेरे द्वारा दी जा चुकी है ।

Related posts

गोमती नदी में डूबे दूसरे किशोर का अभी भी नही चल सका पता। SDRF भी नही कर सकी तलाश,परिजन परेशान

Chull News

देखिये-क्यों आज जिले में भाजपा के कई मंत्रियों व सांसद के साथ साथ विधायको का लगा था जमावड़ा।वीडियो में देखे पूरी खबर।

Chull News

देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान बड़ी लापरवाही उजागर, नाव न होने से नदी में उतर लोग कर रहे विसर्जन

Chull News

Leave a Comment