सभासद सज्जाद खान पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने के मामले से आक्रोशित कांग्रेसियो ने कोतवाली नगर का घेराव कर और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की । दरअसल यह मामला बीते दिन नगर के कुंजड़ा मोहल्ले का है ,जहाँ एक मकान के विवाद को लेकर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को कोतवाली नगर ले आई , जहाँ महिला मोसिना खातून की तहरीर पर सभासद सज्जाद खान को कोतवाली नगर की पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया , जिस पर आक्रोशित कांग्रेसियो ने आज कोतवाली नगर का घेराव का धरना प्रदर्शन करते हुए , सभासद सज्जाद खान के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे है । वही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा का कहना है कि , सभासद सज्जाद खान एक मकान का बैनामा लिया था , जिसको सभासद सज्जाद खान ने मकान किराए पर दिया था ,जिस पर बीते दिन सज्जाद खान अपने परिवार के साथ उस मकान में रहने के लिये गए , लेकिन किराए पर रह रही महिला द्वारा मकान न खाली करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया गया , जिस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को नगर कोतवाली ले आई , और महिला मोसिना खातून की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया, और सभासद सज्जाद खान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया । जब कि उस मकान पर मालिकाना हक सज्जाद खान का है ।
वही उस मकान में रहने वाली मोसिना खातून का कहना है कि सभासद सज्जाद खान अपने बेटे पत्नी सहित अन्य लोगों के साथ बीते दिन दोपहर को हमारे घर पहुंचे , जहाँ दरवाजा खोलवाने के बाद हमारे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए , घर मे रक्खे सारे समान उठा ले गए , मोसिना खातून का यह भी कहना है कि , सभासद सज्जाद खान ने जितनी जमीन खरीदी है उससे ज्यादा कब्जा करना चाहते है , जिस पर हमने मकान का निर्माण भी कराया है , जिसके लिए आये दिन हमे डराते धमकाते है जिसकी सूचना पूर्व में भी नगर कोतवाली में मेरे द्वारा दी जा चुकी है ।