*सरकारी विभागो के संचालित समस्त मान्यता प्राप्त संघो का आंदोलन का ऐलान*
बैठक कर चरणबद्ध कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार।।
*सरकार से मांग मनवाने के लिए एक मंच पर हुए लामबंद*
सुल्तानपुर 22 सितम्बर 2021 बुधवार को सरकार की कर्मचारी, शिक्षक,अधिकारियो की उपेक्षापूर्ण रवैया तथा विरोधी नीतियों से रुष्ट होकर समस्त सरकारी विभागों के मान्यता प्राप्त संचालित संघो के प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष हेतु प्रांतीय स्तर पर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच का गठन किया है। मंच ने आने वाले समय में विकास क्षेत्रों से लेकर जनपद और प्रदेश तक संघर्ष करने के लिए कार्यक्रम बनाया है। पेंशनर्स मंच के अध्यक्ष दिलीप पांडेय की अध्यक्षता में स्थानीय संघर्ष कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी स्थित संघ के भवन में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।सदस्यों ने मंच के जनपद सचिव जंग बहादुर वर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 रामजी गुप्ता ने सदन को अवगत कराया कि 5 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय पर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए एक विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली का समापन जिलाधिकारी कार्यालय में उनके माध्यम से शासन को ज्ञापन देने के उपरांत समाप्त होगा। शासन से सार्थक परिणति ना मिलने पर 28 अक्टूबर को जनपद के तिकोनिया पार्क में एक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से पुनः शासन को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके बाद भी सार्थक निस्तारण न होने पर 30 नवंबर को राजधानी की सड़कों पर कर्मचारी शिक्षक और अधिकारियों का सैलाब प्रवाहमान हेतु विवश होगा । बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा संरक्षक ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर रामजी गुप्ता,इंजीनियर उदय भान वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सर्वदेव शुक्ला उपाध्यक्ष,मुन्ना लाल वर्मा उपाध्यक्ष,माता प्रसाद प्रजापति,इंजीनियर मुदस्सर हुसैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष,चक्रधर मिश्रा सचिव, निज़ाम खान प्रवक्ता,प्रशांत पांडेय महासचिव, सचिव, राम बहादुर मिश्रा महासचिव,संदीप सिंह,सतीश कश्यप,श्याम सुंदर यादव आदि उपस्थिति रहे।