Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के साथ कांग्रेसियों ने बगिया चौराहा से तांगे पर बाइक और गैस सिलेंडर लादकर कर मंहगाई, बेरोजगारी,बेकारी, लचर कानून व्यवस्था व किसान विरोधी बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के साथ कांग्रेसियों ने बगिया चौराहा से तांगे पर बाइक और गैस सिलेंडर लादकर कर मंहगाई, बेरोजगारी,बेकारी, लचर कानून व्यवस्था व किसान विरोधी बिल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लगातार हो रही बरसात में भी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह रहा,बरौसा चौराहे तक 4 किलोमीटर तक पैदल मार्च कर सरकार विरोधी नारे लगाते किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की ।

अगस्त क्रांति के अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को बगिया चौराहा से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में तांगें पर बाइक और गैस सिलेंडर लादकर बरौसा तक पैदल मार्च कर जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने किसान विरोधी बिल वापस लो, महंगाई कम करो, बेरोजगारों को रोजगार दो, नहीं तो गद्दी छोड़ो दो, सरकार विरोधी नारे लगाए। जिलाध्यक्ष राणा ने कहा हमारे नेता राहुल गांधी ने सरकार के किसान विरोधी काले कानून के विरोध सड़क से सदन तक ट्रैक्टर और साइकिल से यात्रा कर यह जता दिया है कि कांग्रेस ही जनता की सच्ची हितैषी है। किसान विरोधी बिल को सरकार से वापस लेने की मांग की । उन्होंने कहा जब जब देश में भाजपा की सरकार बनी महंगाई चरम पर होती है नौजवान बेरोजगार हो जाता है उन्होंने ने जनता से भाजपा के खिलाफ हल्ला बोलने का आवाहन किया। प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी, लक्ष्मीकांत मिश्र, जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक, हर्ष नारायण मिश्र, योगेश पाण्डेय, कमलनयन वर्मा, जफीर अहमद, जैबुल निशा, जेपी पाठक, सफर पांडेय, इसरार खान, फिर तू राम, धनंजय शुक्ला, नरसिंह नारायण मिश्र, पवन मिश्र राहुल मित्र आशुतोष मिश्रा आशु तोष मिस्र धर्मराज मिश्रा,सन्तोष यादव सुशील मिश्रा विजय सिंह कल्लू सुग्रीव यादव शिवपूजन सिंह अशोक वर्मा राजेश वर्मा देवनारायण गुप्ता आदि रहे।
इसौली विधानसभा का प्रदर्शन कुड़वार बाजार में हुआ, महंगाई बेरोजगारी किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने 4 किलोमीटर की पदयात्रा की। पैदल मार्च का नेतृत्व जिला महासचिव व विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला ने किया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व सुल्तानपुर प्रभारी अनीश खान भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इस प्रदर्शन में इंतजार अहमद पिंटू, हाजी जमा खान अरशद पवार मुबीन खान मनोज तिवारी,राजदेव शुक्ल,अनिल मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल मोर्य, इमरान मोनू, विभु पांडेय, अतिउल्लाह अंसारी जिला उपाध्यक्ष कंचन सिंह, राजकुमार शर्मा, अर्श खान लकी आदि शामिल रहे।

Related posts

देखिये, कहा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच हुए विवाद बाद पत्थरबाजी सहित हुई थी आग जनी, मौके का जायजा लेने आना पड़ा एडीजी जोन को।

Chull News

गैर इरादतन हत्या में सगे भाइयों को एफटीसी जज पूनम सिंह ने सुनाई सजा,लगाया अर्थदण्ड* *कोर्ट ने चार-चार वर्ष के कारावास व 20-20 हजार रुपये अर्थदण्ड की सुनाई सजा। करीब 11 वर्ष पूर्व मिट्टी डालने के विवाद में गई थी गयाप्रसाद की जान,दो ठहराए गए दोषी,दो हुए बरी। बल्दीराय थाना क्षेत्र स्थित रामदीन दूबे का पुरवा गांव से जुड़ा है मामला।

Chull News

सुल्तानपुर में फूटा कोरोना बम। एक साथ डेढ़ सौ से ज्यादा मिले करोना मरीज

Chull News

Leave a Comment