Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

स्थगन आदेश के बाद भी दलित महिला की जमीन कब्जाने का आरोप,पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गोहार

रिपोर्ट-भूपेन्द्र सिंह

Advertisement

सुल्तानपुर में दबंगों के हौसले बेहद बुलंद हैं। हाल ये है कि यहां स्थगन आदेश होने के बावजूद दलित की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। दलित परिवार ने विरोध किया तो उसे धमकाया जा रहा है। डरे सहमे दलित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गोहार लगाई है।

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के अमहट स्थित पूरे घसीटू गांव का। इसी गांव की रहने वाली दलित महिला कमलेश का आरोप है कि गांव में गाटा संख्या 396 पर अपर जिलाधिकारी के यहां बंटवारे का मुकदमा चल रहा है। इतना ही नही उसी जमीन पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी है। इसी के पीछे गाटा संख्या 428 पर डॉ वी के शर्मा ने अपना आर्यान्श हॉस्पिटल खोल रखा है। दलित महिला को कमजोर समझ कर दबंग डॉ वी के शर्मा जबरन स्थगन आदेश वाली भूमि पर सड़क निर्माण करवा रहे हैं। कमलेश ने मना किया तो डॉक्टर साहब अपने गुंडों के साथ धमकाने लगे। इसी धमकाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल कमलेश ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Related posts

इब्राहिमपुर काण्ड में कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष पर भी 21 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Chull News

11 करोड़ की रार को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और उनके ब्लॉक प्रमुख पति शिव कुमार सिंह आमने सामने।समर्थन जुटा शिवकुमार ने लॉक कार्य करवाया निरस्त।

Chull News

शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी पर आसपा ने दिया ज्ञापन

Chull News

Leave a Comment