शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी पर आसपा ने दिया ज्ञापन
सुलतानपुर। सूबे के प्राथमिक विद्द्यालयों में 69 हज़ार शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन न होने का आरोप लगाते हुए आज़ाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने आरोप लगाया है कि 06 जनवरी 2019 को कराई गई 69 हज़ार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का पालन नही किया गया है। पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण के बजाय 3-86 प्रतिशत ही आरक्षण दिया गया है। इसी तरह अनुसूचित जाति के 21 प्रतिशत के बजाय मात्र 16 प्रतिशत ही आरक्षण दिया गया है। इस आरक्षण घोटाले से परेशान 56 अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की अनुमति दिए जाने की मांग की है। जो घोर चिंताजनक है। उन्होंने राष्ट्रपति से आरक्षण नियमों का पालन करवाने की मांग की है।