*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय मे किया गया वृक्षारोपण*
*सुलतानपुर*
बल्दीराय- विश्व पर्यावरण के दिवस के अवसर पर प्रभारी राजेश की अध्यक्षता में सी एस सी बल्दीराय आम्रपाली आम वृक्ष का पौधा व वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आशीष कुमार द्वारा दशहरी आम का वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का विशेष प्रयास किया गया प्रभारी डॉक्टर राजेश ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए स्वच्छता रखना जल प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए ताकि हम सभी को शुद्ध पर्यावरण की अनुभूत मिल सके इस मौके पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आशीष ने कहा पर्यावरण जलवायु स्वच्छता प्रदूषण तथा वृक्ष को मिलाकर बनता है और यह सभी चीजें अर्थात पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते हैं पर्यावरण जैसे जल वायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है इस मौके पर एस०एन०मित्रा फार्मासिष्ट हरीश सिंह एच०एस०फागू लाल एच०एस०के०डी०तिवारी ए०आर०ओ० मनोज कुमार श्रीवास्तव फार्मासिष्ट एवं सी०एस०सी० बल्दीराय स्टाफ मौजूद रहे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय मे किया गया वृक्षारोपण
Advertisement