Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

किशोरी के साथ दुष्कर्म की बड़ी वारदात,किशोरी का अस्पताल में चल रहा इलाज,घटना के शामिल 3 युवक गिरफ्तार

दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र का। इसी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी…… बीती रात किसी कार्य के लिये बाहर गई हुई थी। इसी दरम्यान उसे उसी गांव के रहने वाले इलियास,…… गौरा बारामऊ के रहने वाले शिवकुमार…… और विरधौरा गांव के रहने वाले सुरजीत ने किशोरी को पकड़ लिया और जबरन गांव से बाहर जंगल की ओर ले गए।इस दौरान इन्ही में से एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला, साथ ही दोनो युवक वहीं पास में खड़े रहे। किसी तरह किशोरी उनके चंगुल से छूट पाई तो घर आ कर परिजनों को उसने अपनी आप बीती सुनाई। आनन फानन परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी और इलाज के लिये किशोरी को जिला अस्पताल ले गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया ।साथ ही आरोपी युवकों की धड़पकड़ के लिये छापेमारी शुरू कर दी गई। आज पुलिस ने विरधौरा मोड़ के पास तीनो आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें जेल भेज रही है।

Related posts

पीएम व आयुष राज्य मंत्री संदर्भित फर्जी लेटर वायरल करने के आरोप से जुड़े मामले में अयोध्या जिले के डॉ रजनीश सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर,कोर्ट ने भेजा जेल। तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया रजनीश सिंह का नाम,जिला न्यायालय व हाईकोर्ट से भी राहत न मिलने एवं कुर्की आदेश जारी होने के बाद हरकत में आये डॉक्टर ने किया समर्पण। करीब नौ महीने पूर्व स्मृति ईरानी के निजी सचिव कहे जाने वाले विजय गुप्ता ने वर्तिका सिंह व पूर्व सांसद कमल किशोर के खिलाफ मुसाफिरखाना थाने में नामजद दर्ज कराया था मुकदमा। वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी व उनके करीबियों के खिलाफ दायर किया है धोखाधड़ी व मानहानि से जुड़ा दो मुकदमा,हाईकोर्ट व एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा मामला

Chull News

तो मँगेतर ने रची थी हत्या की साजिश,लगभग 1 साल बीतने को है अब उठा राज से पर्दा

Chull News

युवक का अपहरण कर मांगी गई 4 लाख की फिरौती,पुलिस ने महिला समेत 4 को किया अरेस्ट। युवक सकुशल बरामद

Chull News

Leave a Comment