Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

अधेड़ की रहस्यमय मौत से हड़कम्प, परिजनों ने लगाया कच्ची शराब पीने से मौत का आरोप

 

दरअसल सुल्तानपुर जिले में धंमौर थानाक्षेत्र के उघरपुर गांव का रहने वाला सुरेश कश्यप त्यागी नगर में चाय की दुकान चलाता था। परिजनों की माने तो अक्सर सुबह दुकान बंद कर वो बंधुआ कला थानाक्षेत्र के सगरा गांव कच्ची शराब पीने के लिये जाता था। आज सुबह भी उसने दुकान बंद की और समान लेने बहाने शराब पीने सगरा गांव पहुंच गया। जहां मंजू देवी के घर के बाहर सुरेश ने शराब पी। शराब पीने के दौरान ही सुरेश की मौत हो गई। सुरेश की मौत की जानकारी जब परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन जब सगरा गांव स्थित मंजू देवी के घर पहुंचे तो वहां शराब का गिलास पड़ा हुआ था और मृतक सुरेश के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। परिजनों और सुरेश के गांव वालों का आरोप है कि इस गांव में दंबगई के बल पर पिछले काफी समय से कच्ची शराब का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस और प्रशासन को जानकारी भी है बावजूद इसके आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।

Related posts

डीपीआरओ आरके भारती हुए सख्त लंभुआ ब्लॉक सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे

Chull News

गोमती नदी में डूबे दूसरे किशोर का अभी भी नही चल सका पता। SDRF भी नही कर सकी तलाश,परिजन परेशान

Chull News

देखिये-किस बात पर नाराज हुए है जिले के अधिवक्ता, जिला न्यायालय का मुख्य गेट बन्द कर,कर रहे है विरोध प्रदर्शन।

Chull News

Leave a Comment