Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

प्रधान निर्वाचित होते ही दबंगई।घर के सामने आतिशबाजी रोकने पर पत्रकार के घर पर बोला हमला,3 घायल

सुल्तानपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम आदमी की बात छोड़िये पत्रकार भी यहां सुरक्षित नही है। ताजा मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के चक्कारी भीट गांव का है। इसी गांव से आज मोहम्मद सम्मू नवनिर्वाचित प्रधान घोषित हुआ है। प्रधान बनते ही मोहम्मद सम्मू और उसके समर्थकों ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुये पहले तो जुलूस निकालकर नारेबाजी की। इतना ही नही गांव पहुंचने पर ये और इनके समर्थकों द्वारा आतिशबाजी शुरू कर दी गई। इसी दौरान इसी गांव के रहने वाले पत्रकार निसार अहमद के घर वालों ने घर के सामने आतिशबाजी से मना किया तो मोहम्मद सम्मू और उसके समर्थक उग्र हो गए और पत्रकार के परिजनों पर हमला बोल दिया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद थाने पहुंचकर तहरीर देने की बात कही। लेकिन हैरानी की बात तो ये रही कि पत्रकार निसार अहमद के थाने जाते ही दबंग प्रधान और उसके समर्थकों ने दोबारा घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में पत्रकार के पिता भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। आनन फानन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा था।

हैरानी की बात तो ये है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के जुलूस निकालने या किसी भी प्रकार के प्रदर्शन करने और जश्न मनाने पर रोक लगाई गई है। लेकिन इस गांव में इस तरह की वारदात कर दबंग प्रधान और उनके समर्थकों ने जिला प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे डाली है। देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे लोगों प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

Related posts

BJP नेता एवं प्रमुख शिवकुमार सिंह का कारनामा,नही दी लेबरो की मजदूरी,पिटाई कर उल्टा दर्ज करवा दियाकेस

Chull News

BJP नेता अर्जुन पटेल की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल,इसी घटना के बाद हुई थी पीड़ित के भाई की हत्या, केस दर्ज होने के एक माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है बीजेपी नेता, सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं का बताता है बेहद करीबी, देखिए धमकाते हुए पूरा वीडियो।

Chull News

मंगीता’ मौत कांड में जिला जज ने पलटा सीजेएम कोर्ट का फैसला,एफआईआर दर्ज कर विवेचना कराने के सम्बंध में उचित आदेश पारित करने का दिया निर्देश। सीजेएम कोर्ट ने पुलिस के जरिये भेजी गई विस्तृत रिपोर्ट व उसमे दर्शाए गये मनमाने तथ्यों को आधार मानकर मुकदमा दर्ज कर जांच कराने सम्बन्धी पड़ी अर्जी को कर दिया था खारिज,भाई ने दी थी चुनौघटना के करीब ढाई माह बाद शव खोदकर डीएम रवीश गुप्ता के आदेश पर हुआ था री-पोस्टमार्टम,मृतका के भाई ने पहली पीएम रिपोर्ट को किया था चैलेंज।

Chull News

Leave a Comment