शिक्षक संघ के समस्त मांगो पर डीएम और सीडीओ ने लगाई मुहर
सुल्तानपुर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए मतदान कार्मिक में दायित्व पाए परिषदीय शिक्षकों की उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की अगुवाई में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से और कार्मिक प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स से सात सूत्रीय मांगपत्र के संदर्भ में मिलकर निर्वाचन एव कार्मिक के समस्याओं के निराकरण हेतु मांगपत्र पर वार्ता हुई।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि वार्ता में अधिकारियों द्वारा संघ की समस्त सात मांगो को मानकर कर निर्वाचन कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।जिसमे जिलाधिकारी महोदय ने संघ को आश्वस्त किया है कि निर्वाचन सामग्री भेजे जाने एवं निर्वाचन के उपरांत सामग्री प्राप्त करने का स्थल यथासम्भव एक ही रखा जाएगा तथा कार्मिक प्रभारी अतुल वत्स ने संघ को आश्वस्त किया है कि पति-पत्नी दोनों कार्मिक की स्थिति में पत्नी को मुक्त किया जाएगा किसी भी महिला कार्मिक को पीठासीन नही बनाया जाएगा,किसी भी महिला कार्मिक को उसके नजदीकी ब्लॉक में दायित्व दिए जाने का प्रयास किया जाएगा।विभिन्न प्रकार के अवकाश पर रह रहे शिक्षक शिक्षिकाओं,एव कार्मिक का दायित्व पाये अशक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को दायित्व से पृथक किया जाएगा।अनुदेशकों, शिक्षामित्रो को उचित दायित्व निर्धारण किया जाएगा।महिला कर्मिको को रात्रि में बूथ पर निवास से मुक्त रखा जाएगा तथा कार्मिक के आने जाने की व्यवस्था अधिकतम बसों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने संघ से कहा है कि इन व्यवस्थाओं के उपरांत भी यदि किसी कार्मिक को कोई असुविधा हो रही है या गलत तारीके से दायित्व निर्धारण किया गया है तो संघ के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराएं तत्काल निराकरण किया जाएगा।शिक्षको के माह मार्च का वेतन भुगतान बिलम्ब होने की दशा में जिलाधिकारी महोदय से वार्ता में उन्होंने कहा सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करूँगा कि शीघ्र वेतन भुगतान करें।प्रवक्ता निज़ाम खान ने कहा कि संघ ने समस्त मांगो के माने जाने पर जिलाधिकारी एव मुख्य विकास अधिकारी का आभार ज्ञापित करते हुए शिक्षकों के तरफ से धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह,जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय,दूबेपुर अध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा, राज कुमार गुप्ता,मनोज सिंह,विनय पाण्डेय,राजेश मिश्रा इत्यादि रहे।